• img-fluid

    यहां बेटियों को हवस का शिकार बनाते हैं अंजान मर्द, मां-बाप खुद देते हैं पैसे!

  • February 24, 2023

    डेस्क: आपने टीवी पर लकड़बग्घों को तो देखा होगा. दिखने में बदसूरत पर बेहद खूंखार. अक्सर चुपके से अपने शिकार पर वार करते हैं और उनका काम तमाम कर देते हैं. उनको चालाक माना जाता है. इंसान भी उनसे कुछ कम नहीं हैं! आप सोचेंगे कि हम लकड़बग्घों की तुलना इंसानों से क्यों कर रहे हैं. दरअसल, अफ्रीका के एक प्रांत में इंसानों को लकड़बग्घा (Hyena Man of Malawi, Africa) ही माना जाता है क्योंकि वो भी चुपके से महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाते हैं. पर हैरानी इस बात की है कि महिलाओं के परिवारवालों को इन लकड़बग्घों के बारे में पता होता है, और गंदे काम करने के लिए वो खुद उन्हें पैसे देते हैं.

    अफ्रीका में एक देश है जिसका नाम है मालवी (Malawi Hyena men tradition). यहां माता-पिता अपने घर की युवतियों से गंदा काम करने के लिए अंजान मर्दों को पैसे देते हैं. यही नहीं, जो औरतें नई-नई विधवा (Widow cleansing ritual) हुई रहती हैं, उनके साथ भी ऐसी हरकत करने के लिए इन मर्दों को पैसे दिए जाते हैं. ये एक प्रथा या यूं कहें कि अंधविश्वास (weird tradition around the world) के चलते होता है जिसमें महिलाओं के आत्म सम्मान को ठेस तो पहुंचती ही है, साथ में उनको शारीरिक तकलीफों का भी सामना करना पड़ता है.


    बच्चियों का करते हैं रेप
    इस देश में शारीरिक स्वच्छता की एक प्रथा है. इसके तहत जब कोई लड़की यौवनावस्था में प्रवेश करती है और उसके पहली बार पीरियड्स होते हैं, तो उसे इन हायनाज़ से संबंध बनाना पड़ता है. तभी उसे महिला माना जाता है और ऐसा करने के बाद ही वो पवित्र कहलाती है. 11-12 साल तक की बच्चियों का शारीरिक शोषण होता है. इस प्रथा में निरोध का इस्तेमाल करना भी गलत मानते हैं. इसी का दूसरा रूप है विधवा की शारीरिक स्वच्छता.

    विधवाओं पर भी लागू होती है प्रथा
    इस प्रथा के तहत भी परिवार के लोग इन हायनाज़ यानी लकड़बग्घों को पैसे देते हैं और नई-नई विधवा हुई महिलाओं के साथ वो जबरन संबंध बनाते हैं. औरतें इस प्रथा के खिलाफ आपत्ति भी नहीं जताती हैं क्योंकि उन्हें बचपन से ही ये दिमाग में भर दिया जाता है कि ये हर औरत की जिंदगी का हिस्सा है. यूं तो इस देश में इस प्रथा पर बैन लगा दिया गया है, और मालवी में बाल विवाह को बैन कर दिया गया है, पर फिर भी, कई ग्रामीण इलाकों में प्रथा जारी है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में Eric Aniva नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था जिसने कुबूल किया कि उसने 100 महिलाओं से संबंध बनाए हैं और उसने इस बात को भी छुपाया कि वो एचआईवी पॉजिटिव है.

    Share:

    केजरीवाल सरकार का अफसरों को निर्देश, दिल्ली के LG से सीधे आदेश लेना बंद करें

    Fri Feb 24 , 2023
      नई दिल्‍ली: केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने अपने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे दिल्ली के उपराज्यपाल से सीधे आदेश लेना बंद करें. सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग सचिव को निर्देश दिए हैं. ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स (TBR) का सख्ती से पालन करें. सचिवों को निर्देश दिया गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved