इंदौर (Indore)। शहर के मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) के लिए पटरियां बिछाने का काम पहले मेट्रो यार्ड में होगा, फिर गांधीनगर (Gandhinagar) तरफ से निर्माणाधीन कॉरिडोर (under construction corridor) पर पटरियां बिछाई जाएंगी। माना जा रहा है कि पहले चरण में लगभग 15-20 किलोमीटर लंबी पटरियां रायगढ़ से इंदौर पहुंचेंगी। इनमें से आठ किमी पटरियां तो अकेले मेट्रो यार्ड में लगाई जाएंगी और बची पटरियों का उपयोग कॉरिडोर पर होगा।
पटरियां आने के बाद भी उन्हें बिछाने में तीन से चार दिन का समय लगेगा। सूत्रों ने बताया कि रविवार-सोमवार तक पटरियां आने की संभावना है। पटरियां रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील से आ रही हैं। औसतन 120 टन पटरी आने पर एक किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाई जा सकती है। अगले हफ्ते से मेट्रो यार्ड में पटरियां बिछती हुई दिखेंगी।
अब तक 10 पाई गर्डर लांच
मेट्रो कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि अब तक सुपर कॉरिडोर मेट्रो स्टेशन नंबर पांच पर 10 पाई गर्डर लांच हो चुकी हैं। 11वीं गर्डर शुक्रवार से डलेगी। गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर रेल ओवरब्रिज के बीच बनाए जा रहे सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का यही स्टेशन सबसे जल्द बनने की संभावना है। जल्द ही मेट्रो स्टेशन नंबर तीन में भी पाई गर्डर डालने का काम होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved