भाटापारा (Bhatapara)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसे (Balodabazar Bhatapara Road Accident) की खबर सामने आ रही है। यहां ट्रक और पिकअप (collision between truck and pickup) के बीच आमने-सामने भिड़ंत में 11 लोगों की मौत (11 people died) हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबरों के अनुसार सभी एक ही परिवार के थे और पारिवारिक काम से खिलोरा से अर्जुनी गांव आए हुए थे। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। घटना बलौदाबाजार-भाटापारा रोड पर हुई है।
दरअसल, यह भीषण सड़क हादसा बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के खिलोरा से साहू परिवार के सदस्य पिकअप में सवार होकर अर्जुनी गए थे। देर रात वे वापस लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया में डीपीडब्ल्यूएस स्कूल के पास पिकअप और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में 4 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल के अलावा आसपास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही गंभीर रूप से घायल तीन को रायपुर रेफर किया गया है।
भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का मामला है। एसआई संजीव सिंह राजपूत ने बताया कि घटना में दबे हुए घायलों व मृतकों को बाहर निकालने का कार्य चल रहा है। मृतकों की संख्या की सही जानकारी में समय लगेगा लेकिन बलौदा बाजार एस पी दीपक झा ने 11 मृतकों की पुष्टि की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved