नई दिल्ली: ईरान में एक छोटी सी बच्ची के हिजाब न पहनने पर उसके मुंह पर तेजी से मारा गया. सोशल मीडिया पर लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को मोनिका नाम की यूजर ने शेयर किया है. इसमें बच्ची की नाक और मुंह से खून निकलता साफ दिख रहा है. खून उसके कपड़ों पर भी लग गया है. वह सड़क के किनारे बहुत बुरी तरह से रो रही है.
मोनिका वर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है, “ईरान में मारे जाने के बाद छोटी सी बच्ची रो रही है. उसकी गलती? उसने हिजाब नहीं पहना है. ‘हिजाब पहनना मर्जी पर निर्भर करता है’, ये आज के समय का सबसे बड़ा घोटाला है.” इस वीडियो में दो महिलाएं बच्ची की मदद कर रही हैं और उसको चुप कराने की कोशिश कर रही हैं. ईरान की तथाकथित मॉरल पुलिस ने महिलाओं के लिए सख्त इस्लामिक कानून लागू करते हुए सार्वजनिक जगहों पर हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया है.
#فوری
طبق گزارشات میدانی همراهان لایوایراننیوز کشتزاربانو #راضیه_هفتبرادران
شوهرش رسول عبداللهی این دختر رو مورد ضرب و شتم قرار داده است.مدرسه محجوب محله خان اصفهان
اسم اون دختر کوچولوی بی گناهیم که بخاطر حجاب به اون روز انداخته #سارا_شیرازی هستش#مهسا_امینی
👇 pic.twitter.com/dIYJ5x2ZYk— LiveIranNews (@Iran_News_2023) February 22, 2023
ईरान में महीनों से जारी अशांति के बीच पिछले सप्ताह के दौरान प्रदर्शनों में चौतरफा तेजी आई है, जिसने इस्लामिक गणराज्य को झकझोर कर रख दिया है. इन प्रदर्शनों के कथित वीडियो शुक्रवार को ऑनलाइन सामने आए जिसमें प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. प्रदर्शन के आरोपों में दो लोगों को मृत्युदंड देने के ईरान के फैसले के 40 दिन पूरे होने पर कई शहरों में ये प्रदर्शन किए गए जो देश में बढ़ते आक्रोश को दर्शाता है. पिछले साल 16 सितंबर को 22 वर्षीय महसा अमीनी की नैतिक पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान की धर्म आधारित सरकार के लिए गंभीर चुनौती बन गया है.
ईरान में ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ समूह ने कहा कि वीडियो में ईरान की राजधानी तेहरान सहित खुजेस्तान प्रांत में अराक, इसफहान, इजेह और कराज शहरों में प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. एसोसिएटेड प्रेस (एपी) तत्काल इन वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकता. इनमें अधिकतर वीडियो धुंधले या रात के समय के हैं. ईरान की सरकारी मीडिया ने तत्काल प्रदर्शनों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved