• img-fluid

    Pakistan: सब्जी खरीदने गई हिंदू नाबालिग लड़की को अगवा कर धर्मांतरण

  • February 23, 2023

    कराची (Karachi)। पाकिस्तान (Pakistan) में एक और हिंदू नाबालिग लड़की (hindu minor girl) को अगवा कर धर्मांतरण (abduction and conversion) का मामला सामने आया है। यह घटना सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिले के नौकोट की है। यहां रहने वाली 17 वर्षीय हिंदू लड़की 15 फरवरी को छोटे भाई के साथ सब्जी खरीदने (buying vegetables with younger brother) के लिए बाजार गई थी। इसी दौरान उमरकोट निवासी रऊफ दोस्तों के साथ जबरदस्ती लड़की को उठा ले गया।

    लड़की के पिता रमेश भील ने बताया, नौकोट पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि लड़की अपनी मर्जी से गई होगी, इसलिए अपहरण का मामला दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह इंतजार करना होगा।


    पुलिस ने धर्मांतरण की पुष्टि की
    नौकोट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के अनुसार, एक टेलीफोन कॉल में लड़की ने इस्लाम कुबूल करने की पुष्टि की और कहा कि वह उमरकोट के समंदखाला में रऊफ के परिवार के साथ रहना चाहती है। आमतौर पर ऐसे मामलों में आरोपी किसी लड़की पर दबाव डालकर धर्मांतरण की बात कुबूल करा लेते हैं, जबकि लड़की को अधिकारियों के सामने भी नहीं लाया जाता है।

    पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के लिए हफ्ते भर का कराया इंतजार
    लड़की के पिता ने कहा, 19 फरवरी को नौकोट पुलिस ने फिर उसे बुलाया और 18 फरवरी के सर्टिफिकेट की कॉपी दी, जिसमें लिखा था कि लड़की ने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है। पुलिस ने बताया कि लड़की का नाम भी बदल दिया गया है।

    Share:

    Earthquake: चीन में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, तजाकिस्तान-अफगानिस्तान में भी कांपी धरती

    Thu Feb 23 , 2023
    बीजिंग (Beijing)। सीरिया और तुर्किए (Syria and Turkey) में आए भूकंप की त्रासदी (earthquake disaster) के बीच आज सुबह चीन और ताजिकिस्तान (Tajikistan and china China Earthquake) सीमा पर 7.3 मैग्निट्यूड तीव्रता (7.3 magnitude earthquake) के झटके महसूस किए गए. चीन में गुरुवार (23 फरवरी) को लगभग 8:37 बजे झिंजियांग में 7.3 तीव्रता के भूकंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved