• img-fluid

    गृह मंत्रालय में डेढ़ साल से अटकी इंदौर एयरपोर्ट की ई-वीजा सुविधा

  • February 22, 2023

    गृह मंत्रालय में डेढ़ साल से अटकी इंदौर एयरपोर्ट की ई-वीजा सुविधा
    सितंबर 2021 से इंदौर एयरपोर्ट इस सुविधा के लिए तैयार, गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन का इंतजार
    सांसद गृह मंत्रालय और विमानन मंत्रालय को लिखेंगे पत्र, ई-वीजा सुविधा ना होने पर भी यात्री को विमान में बैठाए जाने पर एयर लाइंस के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करेंगे
    इंदौर।   इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (Passengers) के लिए एक सुविधा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। यह सुविधा ई-वीजा (e-Visa) की है। इसके लिए सभी जरुरी औपचारिकताएं इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर सितंबर 2021 से ही पूरी हो चुकी है। लेकिन इस सुविधा को शुरू करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी ना किए जाने के कारण यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है।


    इंदौर से जुलाई 2019 में दुबई के लिए सीधी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट शुरू होने के बाद से ही लगातार ई-वीजा की सुविधा की मांग उठ रही है। ई-वीजा पाना यात्रियों के लिए ज्यादा आसान होता है और ज्यादातर यात्री ई-वीजा के माध्यम से ही एक देश से दूसरे देश में यात्रा करते हैं। लेकिन इंदौर एयरपोर्ट पर ई-वीजा की सुविधा शुरू ना होने के कारण अब भी यात्रियों को यहां मैन्युअल वीजा लेकर ही आना पड़ता है। शनिवार को दुबई से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर एक ब्रिटिश नागरिक ई-वीजा लेकर इंदौर पहुंचा। लेकिन यहां ई-वीजा की सुविधा ना होने के कारण यात्री को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया और सोमवार को दुबई जाने वाली फ्लाइट से उसे वापस भेजा गया। इसके बाद से यह विषय एक बार फिर चर्चा में है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में इस सुविधा के लिए इमिग्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा बताई गई सभी सुविधाएं सितंबर 2021 में ही विमानतल प्रबंधन उपलब्ध करवा चुका है। जिसमें बायोमैट्रिक जांच की सुविधा, अलग से ई-वीजा काउंटर, इंटरनेट कनेक्शन, सिस्टम आदि शामिल है। इसकी जानकारी भी इमिग्रेशन विभाग और गृह मंत्रालय को दी जा चुकी है। इस सुविधा को शुरू करने का नोटिफिकेशन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है, लेकिन अब तक यह नोटिफिकेशन ना होने के कारण यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। इंदौर से दुबई जाने वाली ज्यादातर यात्री ई-वीजा लेकर ही जाते हैं, लेकिन वापसी में उन्हें मैन्युअल वीजा लाना मजबूरी है।


    एयर लाइंस के खिलाफ कार्रवाई  के लिए सांसद लिखेंगे पत्र
    सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर में ई-वीजा सुविधा शुरू किए जाने के लिए वे पहले भी गृह मंत्रालय को पत्र लिख चुके हैं। अब दोबारा वे इस विषय में पत्र भी लिखेंगे और संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि जब इंदौर में ई-वीजा की सुविधा नहीं है तो एयर लाइंस को भी दुबई से यात्री को विमान में बैठाए जाने से पहले इस बात की जानकारी देना चाहिए और विमान में नहीं बैठाना चाहिए। अगर कंपनी यात्रियों को सही जानकारी दे तो ऐसी परेशानी ना हो। इससे यात्री तो परेशान होते ही हैं, साथ ही शहर की छवि भी खराब होती है। इसे लेकर भी एयर लाइंस के खिलाफ कार्रवाई के लिए वे विमानन मंत्रालय को पत्र लिखेंगे।

    Share:

    हड़ताल पर रसोइये, तीन दिन से स्कूलों में नहीं बंट रहा खाना

    Wed Feb 22 , 2023
    इंदौर (Indore)। ग्रामीण क्षेत्र (countryside) की सैकड़ों आंगनवाडियां (hundreds of anganwadis) और प्री स्कूल (pre school) में बंटने वाला मध्यान्ह भोजन बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। तीन दिन से लगातार हड़ताल पर बैठे रसोइये और आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने चार रुपए प्रति बच्चे के मान से भुगतान का विरोध करते हुए प्रदेशव्यापी हड़ताल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved