भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की नई शराब नीति (New Excise Policy) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को उनकी पार्टी की नेता उमा भारती (Uma Bharti) के अलावा कई संतों का भी साथ मिल गया है. योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) सहित तमाम संतों ने कहा है कि नई शराब नीति व्यसन को हतोत्साहित करने वाली है, जिसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान की पहल अभिनंदनीय है।
इसके बाद सीएम शिवराज ने भी सभी संतों का आभार जताया. बता दें कि सीएम शिवराज ने सोमवार को अपने ट्वीट में नई शराब नीति का बखान करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है. इसलिए उन्होंने तय किया कि मध्य प्रदेश में कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी. ऐसी आबकारी नीति लाने का प्रयास किया, जो शराब पीने को हतोत्साहित करे. नई शराब नीति में अहातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. शैक्षणिक संस्थान के 100 मीटर तक शराब की कोई दुकान नहीं होगी।
बाबा रामदेव ने बताया प्रभावी कदम
इस पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने रीट्वीट करते हुए कहा कि शराब की आदत को हतोत्साहित करने के लिए नेक नियति से श्रेष्ठ नीति का निर्माण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. इस अच्छी पहल के लिए शुभकामनाएं और निश्चित तौर पर यह पहल नशामुक्ति की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगा. वहीं, दाजी कमलेश पटेल ने सीएम के संदेश को रीट्वीट करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस पहल की हृदय से सराहना करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह हमें एक मजबूत देश बनाने में मदद करे. यह उन लोगों को सशक्त बनाने का काम करेगा, जो नशे की बुरी पकड़ से बाहर आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
2 अक्टूबर को दिलाया था संकल्प
गायत्री परिवार, हरिद्वार के डॉ प्रणय पंड्या ने लिखा कि मध्य प्रदेश सरकार नशा मुक्ति अभियान को गति देने का कार्य कर रहा है. नई आबकारी नीति में लाए गए प्रयोजन, मदिरा सेवन को हतोत्साहित करेंगे और जनजागरण को बढ़ावा देंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इन सभी प्रयासों का गायत्री परिवार स्वागत करता है। बता दें कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशा मुक्ति संकल्प का आयोजन किया था. इसमें उन्होंने उमा भारती के साथ बाबा रामदेव, चिन्मय पंड्या और कमलेश दाजी के सामने नशा मुक्ति अभियान चलाने और नई शराब नीति बनाने से उन सभी से परामर्श करने की घोषणा भी की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved