• img-fluid

    26 मार्च से इंदौर से लखनऊ-अहमदाबाद की दो और उड़ानें

  • February 22, 2023

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर (Indore) से अहमदाबाद और लखनऊ (Ahmedabad and Lucknow) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 26 मार्च से इंदौर से इन दोनों ही शहरों के लिए एक-एक अतिरिक्त उड़ानें (additional flights) शुरू होने जा रही हैं। इन उड़ानों को इंडिगो एयर लाइंस द्वारा शुरू किया जाएगा। कंपनी ने आज ही इन उड़ानों की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू की है। नई उड़ानों के शुरू होने से इंदौर से अहमदाबाद के लिए तीन और लखनऊ के लिए दो उड़ानें मिलने लगेंगी।

    26 मार्च से देश के सभी एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का समर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। छह माह तक लागू रहने वाले इस शेड्यूल में एयर लाइंस अपनी उड़ानों में कई तरह के बदलाव करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इसमें इंदौर को कई नई उड़ानें भी मिलेंगी।


    इंडिगो ने आज से ही इसकी शुरुआत कर दी है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इंडिगो एयर लाइंस ने आज ही इंदौर से अहमदाबाद और लखनऊ के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की घोषणा के साथ बुकिंग ओपन की है। उन्होंने बताया कि इन दोनों ही रूट्स पर अभी सिर्फ इंडिगो द्वारा ही उड़ानों का संचालन किया जाता है। अहमदाबाद के लिए अभी जहां दो उड़ानें हैं , वहीं लखनऊ के लिए एक ही उड़ान है। नई उड़ानें शुरू होने से दोनों ही शहरों के तक जाने और आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।

    ये होगा शेड्यूल
    अहमदाबाद फ्लाइट – सुबह 8.30 बजे अहमदाबाद से 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी और यही फ्लाइट वापस 11.15 बजे अहमदाबाद जाएगी। लखनऊ फ्लाइट शाम 5.30 बजे इंदौर से रवाना होकर 7.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं फ्लाइट लखनऊ से शाम 7.40 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

    Share:

    गंदा पानी सीवरेज लाइनों में तीन फैक्ट्रियों के चालान

    Wed Feb 22 , 2023
    पालदा और उद्योग नगर क्षेत्र में निगम की टीमों ने की कार्रवाई, अन्य फैक्ट्रियों को भी चेतावनी इन्दौर (Indore)। पालदा और उद्योग नगर क्षेत्र (Palada and Udyog Nagar area) में फैक्ट्रियों का गंदा पानी सीवरेज लाइनों (sewerage lines) में बहाया जा रहा था, जिसके कारण कई जगह आए दिन लाइनें चोक होने की शिकायतें आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved