नई दिल्ली: भारतीय सेना में भर्ती के लिए पिछले साल Agnipath Scheme लॉन्च किया गया था. इस स्कीम के तहत Indian Army में अग्निवीरों की भर्तियां हो रही है. अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि इस साल Agniveer Eligibility में बदलाव किया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल सेना में भर्ती होना चाहते हैं वो ज्वॉइन इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इंडियन आर्मी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल Agniveer Rally के आधार पर भर्तियां की जाएंगी. अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2023 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 16 मार्च 2023 तक का समय दिया गया है.
10th+ITI को मिलेगा मौका
अग्निवीर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब 10वीं के बाद ITI Certificate रखने वाले उम्मीदवार भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग ट्रेड में ITI Certificate रखने वाले आवेदन के पात्र हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल इन्हें अलग से जोड़ा गया है.
बता दें कि, इस साल अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रैली के आधार पर की जाएगी. इसको लेकर देशभर में कई Agniveer Rally Office बनाए गए हैं. एक ARO के अंतर्गत कई जिले शामिल हैं. इन्हीं जिले के उम्मीदवार अग्निवीर रैली में शामिल हो सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में उम्मीदवार अपने जिले के अनुसार अग्निवीर रैली का स्थान देख सकते हैं. इससे पहले सेना ने अग्निवीर की भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) देना अनिवार्य किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved