img-fluid

गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की अफवाह से हड़कम्प, धौलपुर में रोककर की गई जांच

February 21, 2023

धौलपुर (Dholpur)। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल (Hazrat Nizamuddin to Chennai Central) जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन (Garib Rath Express Train) में सोमवार देर शाम बम की अफवाह (bomb hoax) के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर जंक्शन (Dhaulpur Junction) पर रोका गया। सीओ सिटी सुरेश सांखला सहित कई थानों की पुलिस ने एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी सर्च अभियान में शामिल थे।


धौलपुर जंक्शन पर गरीब रथ एक्सप्रेस के रुकने के बाद यात्री कोच से निकलकर बाहर आ गए। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर गहमागहमी की स्थिति दिखी। सभी यात्री डेर सहमे नजर आ रहे थे। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से एडीएम और एसडीएम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि कॉल के बाद धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया। इसके बाद ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया गया, जो बाद में अफवाह निकली। उन्होंने कहा कि ट्रेन की पूरी तरह से जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला, जिसके बाद ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई।

टोल फ्री नंबर 139 पर ट्रेन में बम होने की कॉल
बताया गया कि रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर सोमवार शाम ट्रेन में बम होने की कॉल आई, जिसके बाद अधिकारियों ने ट्रेन को रोक दिया। धौलपुर स्टेशन अधीक्षक एसके जैन ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेन की जांच की, लेकिन कोई बम नहीं मिला।

अफवाह फैलाने वालों का पता कर रही पुलिस
धौलपुर कोतवाली थाना के एसएचओ अनिल जसोरिया ने कहा कि एक कोच के यात्रियों ने बम की सूचना दी थी। इसके बाद मुरैना से बम स्क्वाड को बुलाया गया। मुरैना से आई डाग स्क्वाड की टीम ने हर स्तर पर जांच की, लेकिन बम जैसा कुछ नहीं मिला। हम पता कर रहे हैं कि यह अफवाह किसने फैलाई थी।

Share:

नासिर जुनैद हत्‍याकांड केस में गहलोत ने सीएम खट्टर से फोन पर की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Tue Feb 21 , 2023
जयपुर (Jaipur)। नासिर जुनैद हत्याकांड मामले की छानबीन कर रही राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने गिरफ्तार रिन्कू सैनी के अतिरिक्त आठ और आरोपियों को नामजद किया है। बाकी आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए राजस्थान पुलिस शिद्दत से जुटी है। इस मामले में वह हरियाणा पुलिस (Haryana Police) से भी मदद पाने की कोशिश कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved