अंकारा (Ankara)। तुर्की (Turkey) अभी भूकंप (Earthquake) के झटकों से उबरी भी नहीं थी कि हैते प्रांत (Haiti province) में एक और शक्तिशाली भूकंप (Another strong earthquake) आने से लोगों में भय व्याप्त हो गया। इस बार भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। इस प्रांत में दो हफ्ते पहले भी भयंकर भूकंप आया था। इसके अलावा तुर्की के अंताक्या शहर में भी सोमवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप (6.3 magnitude earthquake) आने से लोग भयभीत हो गए। इसका असर सीरिया में भी था। राहत और बचाव कार्य पहले से ही चल रहा है, जिसे और तेज कर दिया गया है।
तुर्की के कुछ हिस्सों में सोमवार को 6.4 की तीव्रता के एक नए भूकंप के झटके लगे हैं, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 200 से अधिक घायल हो गए। भूकंप का केंद्र तुर्की के डेफने शहर में था। 6 फरवरी को जो भूकंप आया था, उसकी तीव्रता 7.8 थी। इस झटके को सीरिया, जॉर्डन, साइप्रस, इजराइल और मिस्र तक में महसूस किया गया था।
बताया गया कि भूकंप से हैते की कुछ इमारतें धराशायी हो गईं, तो कुछ को नुकसान पहुंचा। एजेंसी ने कहा कि इस भूकंप का असर सीरिया, जॉर्डन, इजरायल और मिस्र में भी रहा। आपको बता दें कि तुर्की और सीरिया में हाल में जो विनाशकारी भूकंप आया था, उसके बाद तुर्की की धरती 32वीं बार हिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved