img-fluid

शहडोलः मोटरपंप सुधारने के लिए कुएं में उतरे दो भाइयों की संदिग्ध मौत

February 21, 2023

शहडोल (Shahdol)। जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलो मीटर दूर ब्यौहारी थाना क्षेत्र (Beohari police station area) के ग्राम मऊ में सोमवार को मोटरपंप सुधारने कुएं (well to repair motor pump) मे उतरे दो सगे भाइयों की मौत (Two brothers died) हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों भाइयों की मौत की वजह क्या है।


पुलिस के अनुसार, ग्राम मऊ निवासी ददन गोस्वामी उर्फ चंद्रप्रकाश 32 साल अपने घर के पास इंदारानुमा कुएं में मोटरपंप बनाने के लिए कुएं अंदर उतरा था। मोटर पंप बनाते समय ही वह जोर से चिल्लाया तो उसका बड़ा भाई लल्लू उर्फ चंद्रप्रकाश गोस्वामी 45 साल उसको बचाने के लिए कुएं में उतर गया। इसके कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई। आसपास के लोगों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। आशंका जताई जा रही है कि बिजली के करंट या जहरीली गैस रिसाव के कारण मौत हुई होगी।

ब्यौहारी थाना प्रभारी समीर वारसी ने बताया कि दो सगे भाइयों की कुएं के अंदर मौत हुई है। यह घटना सोमवार को दोपहर तीन बजे के आसपास की है। सूचना मिलने पर हमारी टीम यहां पहुंच गई है। कुएं के अंदर मोटर बनाने के एक भाई उतरा था। उसी समय उसे कोई दिक्कत हुई तो दूसरा उतर गया और दोनों की मौत हो गई है। उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हैं। जांच की जा रही है। अब मंगलवार को ही पोस्टमार्टम हो पाएगा। जहरीली गैस या बिजली का कंरट मौत का कारण हो सकता है। इसी की जांच की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

देश में 15 फरवरी तक 228.4 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन: इस्मा

Tue Feb 21 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में चीनी विपणन वर्ष 2022-23 (Sugar Marketing Year 2022-23) में 15 फरवरी, 2023 तक 228.4 लाख टन चीनी का उत्पादन (Production of 228.4 lakh tonnes of sugar) हुआ है। पिछले चीनी विपणन वर्ष 2021-12 की समान अविध में 222.2 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस लिहाज से पिछले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved