चेन्नई (Chennai) । दिग्गज टेक कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपनी 125सीसी स्कूटर रेंज के रीफ्रेश्ड, फीचर पैक्ड, 2023 लाइनअप को पेश किया। इनमें Fascino 125 Fi हाइब्रिड, Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड और Ray ZR Street Rally 125 Fi हाइब्रिड शामिल हैं।
Yamaha की 125सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज के 2023 वर्जन अब ई20 ईंधन के अनुकूल इंजन से लैस हैं, जो अपेक्षाकृत बहुत कम उत्सर्जन के साथ वही परफॉर्मेंस देंगे, जो Yamaha की पहचान है। इसके अलावा, यह नया इंजन अब ओबीडी2 के अनुकूल भी है। यह रियल टाइम में इंजन की सेहत एवं परफॉर्मेंस से जुड़े महत्वपूर्ण डाटा को ट्रैक करने में मदद करता है, जिससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होता है और स्कूटर से होने वाला उत्सर्जन भी कम करने में मदद मिलती है।
संपूर्ण 125सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज में अब यामाहा का ब्लूटूथ इनेबल्ड वाई-कनेक्ट एप (फैक्ट्री-फिटेड) मिलेगा, जिससे राइडर अपने फोन से ही स्कूटर के परफॉर्मेंस पर नजर रख सकेंगे और पूरी तरह कंट्रोल भी कर सकेंगे। दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करते हुए यामाहा वाई-कनेक्ट एप कई सुविधाजनक फीचर्स देता है, जिसमें फ्यूल कंजम्प्शन ट्रैकर, मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, लास्ट पार्किंग लोकेशन, किसी खराबी का नोटिफिकेशन, रेव्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग और बहुत कुछ शामिल हैं।
इसके अलावा, यामाहा 125सीसी हाइब्रिड स्कूटर की 2023 रेंज अब उत्कृष्ट कलर स्कीम में उपलब्ध है, जिसका उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं के बीच उत्साह और स्टाइल को नई ऊंचाई देना है। Fascino 125 Fi हाइब्रिड और Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड मॉडल का डिस्क वैरिएंट अब बिल्कुल नए डार्क मैट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा, जबकि Ray ZR Street Rally 125 Fi हाइब्रिड दो नए आकर्षक रंगों – मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मीलियन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड के डिस्क और ड्रम वैरिएंट को इसके मौजूदा रंगों – मैट रेड, मैटेलिक ब्लैक और स्यान ब्लू में स्पोर्टी और स्टाइलिश ग्राफिक्स से खूबसूरत बनाया गया है।
यामाहा की नई 2023, 125सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज BS-VI ओबीडी2 और ई-20 ईंधन के अनुकूल, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड (FI), 125सीसी ब्लू कोर इंजन से लैस है जो 6500 आरपीएम पर 8.2 पीएस का पावर आउटपुट देता है और 5000 आरपीएम पर 10.3 एनएम का का टॉर्क जनरेट करता है। यह 125 Fi हाइब्रिड इंजन यामाहा के अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान और विकास से बना है, जो दोपहिया वाहन से जुड़े हर पहलू में प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। इस हाइब्रिड इंजन में एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) सिस्टम भी है, जिससे स्कूटर की सवारी के आनंद को और निखारने के लिए तैयार किया गया है।
यामाहा की ट्रू हाइब्रिड तकनीक पर आधारित इंटेलिजेंट पावर असिस्ट फीचर, एसएमजी सिस्टम का उपयोग करते हुए एडिशनल थ्रस्ट देता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के रूप में दोगुना हो जाता है। जब राइडर स्टॉप से एक्सलरेट करता है, उस स्थिति में यह एडिशनल लीनियर पावर देता है, जिससे टैंडम राइडिंग या अपहिल क्लाइंब में स्टार्ट-आउट के दौरान स्कूटर कम डगमगाता है और कॉन्फिडेंट राइडिंग मिलती है। 125 Fi हाइब्रिड इंजन में इस श्रेणी से सभी अग्रणी फीचर स्टैंडर्ड फीचर के रूप में आते हैं, जिनमें “ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम” शामिल है जो इंजन को आइडल होने से रोकता है और एक थ्रॉटल ट्विस्ट से इंजन स्टार्ट हो जाता है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच भी दिया गया है।
Fascino 125 Fi हाइब्रिड, Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड और Ray ZR Street Rally 125 Fi हाइब्रिड के 2023 वैरिएंट के लॉन्च के साथ यामाहा का लक्ष्य ग्राहकों की एक बड़ी रेंज की चाहतों को पूरा करना है। Fascino 125 FI हाइब्रिड उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो फैशन पसंद करते हैं और जो अपनी सवारी और उसके परफॉर्मेंस में अपनी राइडिंग पर्सनैलिटी की झलक देखते हैं। साथ ही, Ray ZR सेंस ऑफ स्पीड के साथ गहराई से गढ़ी गई मस्कुलिन अपील में संतुलन बनाते हुए रियल बॉयज स्कूटर की अवधारणा को ताकत देता है।
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा, ‘कॉल ऑफ द ब्लू ब्रांड अभियान के तहत हमारा प्रयास है कि हम अपने ग्राहकों को असाधारण अनुभव प्रदान करें। स्कूटर सेगमेंट भारत में काफी प्रतिस्पर्धी हो रहा है और ग्राहकों को ब्रांडों से बहुत अधिक उम्मीदें हैं। भारत में एक अग्रणी दोपहिया ब्रांड के रूप में हमारी प्रतिबद्धता मोटरसाइकिलों तक सीमित नहीं है और यही हमने अपनी 125सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज के 2023 वर्जन के साथ प्रदर्शित करने की कोशिश की है। वाई-कनेक्ट एप को शामिल करना ग्राहकों को महत्वपूर्ण एवं ड्राइविंग से संबंधित जानकारी प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे वे अपने राइडिंग पैटर्न को सही तरह से समझ सकते हैं। दूसरी ओर, कलर स्कीम से राइडर के व्यक्तित्व की झलक दिखती है और नए व रोमांचक कलर स्कीम के साथ, अब हमारे ग्राहक अपनी स्टाइल दिखा सकते हैं। यह यामाहा की प्रतिबद्धता है और हम भारत में अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भविष्य में भी अपने मॉडलों में इस तरह के रोमांचक अपग्रेड लाते रहेंगे।‘
Ray ZR Street Rally 125 Fi हाइब्रिड
लाइट ग्रे वर्मीलियन एवं मैट ब्लैक
Fascino 125 Fi हाइब्रिड और Ray ZR 125 Fi
हाइब्रिड डार्क मैट ब्लू
उन्होंने आगे कहा, ‘अपने स्कूटर ग्राहकों की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए रणनीति बनाते हुए हमारे सामने मोबिलिटी को कार्बन न्यूट्रल बनाने की जिम्मेदारी भी होती है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आज से भारत में यामाहा की पूरी 125सीसी स्कूटर लाइनअप ई-20 ईंधन और ओबीडी2 के अनुरूप है। कार्बन न्यूट्रलिटी हासिल करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हम स्वच्छ और हरित ईंधन पर चलने में सक्षम पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों को विकसित करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे, जिससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने में और मदद मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved