रांची । झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के नवनियुक्त चीफ जस्टिस (Newly Appointed Chief Justice) संजय कुमार मिश्रा (Sanjay Kumar Mishra) ने सोमवार को (On Monday) पद एवं गोपनीयता की शपथ ली (Took Oath of Post and Secrecy) । राजभवन में सोमवार को आयोजित समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके साथ ही वे झारखंड के 14वें चीफ जस्टिस बन गए।
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जारी चीफ जस्टिस की नियुक्ति संबंधी वारंट को हिंदी और अंग्रेजी में पढ़कर सुनाया। मौके पर झारखंड हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, महाधिवक्ता राजीव रंजन, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं महुआ माजी समेत कई अधिवक्ता एवं राज्य सरकार के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाए जाने की अधिसूचना बीते शुक्रवार को जारी की गई थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 13 दिसंबर 2022 को उनके नाम की अनुशंसा इस पद के लिए केंद्र सरकार से की थी। झारखंड हाईकोर्ट में बीते 20 दिसंबर से चीफ जस्टिस का पद रिक्त था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved