• img-fluid

    25 साल पहले हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए थे निक्की यादव हत्याकांड के आरोपी साहिल के पिता भी

  • February 20, 2023


    नई दिल्ली । निक्की यादव हत्याकांड के आरोपी (Accused of the Murder of Nikki Yadav) साहिल के पिता भी (Sahil’s Father also) 25 साल पहले (25 Years Ago) हत्या के मामले में (In the Murder Case) गिरफ्तार हुए थे (Was Arrested) । साहिल गहलोत के मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने पाया है कि साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह कथित तौर पर 25 साल पहले एक हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए थे।


    सूत्रों ने दावा किया कि आपराधिक रिकॉर्ड की जांच और पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि 1997 में एक भूमि विवाद में वीरेंद्र सिंह को एक व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शख्स ने गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया था। सूत्रों ने कहा, वीरेंद्र को सत्र न्यायालय ने 2001 में दोषी ठहराया था, लेकिन बाद में उसने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की और उसे बरी कर दिया गया। निक्की यादव का शव 14 फरवरी को दिल्ली के बाहरी इलाके मित्रांव गांव में साहिल के ढाबे के फ्रिज में मिला था। उसने 10 फरवरी को उसकी हत्या कर दी थी और उसी दिन दूसरी शादी कर ली।

    पुलिस ने निक्की से छुटकारा पाने और दूसरी लड़की से शादी करने की साजिश रचने के आरोप में साहिल के पिता, उसके दो चचेरे भाई आशीष और नवीन और दो दोस्तों, अमर और लोकेश को भी गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी, साहिल गहलोत से पुलिस हिरासत के दौरान लंबी पूछताछ की गई और खुलासा किया कि निक्की उसे किसी और से शादी करने से मना कर रही थी क्योंकि वे पहले ही 2020 में शादी कर चुके थे।

    अधिकारी ने कहा, वह 10 फरवरी को साहिल से शादी नहीं करने की गुहार लगा रही थी। हालांकि, साहिल ने अपने पिता, दो चचेरे भाइयों और दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और मृतक को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अधिकारी ने कहा, साहिल ने हत्या की योजना को अंजाम दिया और उसी दिन अन्य सह-आरोपियों को इसके बारे में सूचित किया और फिर वे सभी शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंच गए।

    Share:

    Fire-Boltt ने भारत में लॉन्‍च की नई स्‍मार्टवाच, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

    Mon Feb 20 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Fire-Boltt ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Blizzard को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है और इसमें स्टेनलेस स्टील बॉडी डिजाइन मिलता है। वॉच में हाई टेक्नोलॉजी सिरेमिक वाले बेजल्स मिलते हैं। वॉच के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved