img-fluid

तड़के 4 बजे से हो रहा है शिप्रा में सोमवती का स्नान

February 20, 2023

  • तीन दिन शहर में देश-विदेश के भक्तों की भीड़ रही -आज स्नान के लिए हजारों ग्रामीण आ गए

उज्जैन। सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए सुबह से ही घाटों पर ग्रामीण श्रद्धालु सोमवती अमावस्या स्नान के लिए पहुँच गए। एक दिन पहले चौदस पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ सिद्धवट तथा घाट पर उमड़ी थी। इसके तीन दिन पहले देश-विदेश के लाखों लोगों की भीड़ महाकाल दर्शन के लिए जुटी थी और आज हजारों ग्रामीण स्नान के लिए आ रहे हैं। आज फाल्गुन मास की सोमवती अमावस्या है। इस दिन शिप्रा तथा विशेषकर सोमकुंड तीर्थ पर स्नान का विशेष महत्व है। ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया कि पुराणों में आज फाल्गुन मास की सोमवती अमावस्या पर शिप्रा तट स्थित सोमकुंड में स्नान का विशेष महत्व रहता है। यहाँ स्थित सोमेश्वर भगवान के शिप्रा स्नान पश्चात दर्शन और पूजन कर दान पुण्य का भी विशेष महत्व रहता है। उन्होंने बताया कि इस बार की सोमवती अमावस्या 30 वर्ष बाद कुंभ राशि में चंद्र, शनि व सूर्य के संयोग के बीच आई है। इस योग में शिप्रा स्नान और पितृ क्रम का विशेष महत्व माना गया है। आज के दिन स्नान करने के उपरांत पितरों के निमित्त तर्पण व पिंडदान करने से भी विशेष पुण्य की प्राप्ति होगी।

सोमतीर्थ पर फव्वारा स्नान, घाटों पर फिसलन
आज के स्नान पर्व को देखते हुए नगर निगम तथा पीएचई ने दीपोत्सव कार्यक्रम निपटते ही रामघाट से लेकर सोमतीर्थ कुंड तक घाटों की सफाई कराई थी। हालांकि जल्दबाजी में रामघाट क्षेत्र में दीयों का तेल घाटों से धुलाई कर नदी में बहा दिया गया था। इसके चलते आज भी यहाँ फिसलन बनी हुई है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी। हालांकि सोमतीर्थ कुंड पर एक दिन पहले यहाँ लगे फव्वारे आदि व्यवस्थाओं की जाँच पीएचई और नगर निगम द्वारा कर ली गई थी। सुबह से हजारों लोग यहाँ फव्वारा स्नान करते दिखाई दिए।


घाटों से लेकर मंदिरों तक पूजन-अर्चन
शिप्रा स्नान के बाद आज सुबह से ही रामघाट क्षेत्र में विभिन्न मंदिरों पर श्रद्धालु दर्शन और पूजन करते दिखाई दिए। घाटों पर कई श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों के निमित्त सोमतीर्थ कुंड में डुबकी लगाने के बाद तर्पण व पिंडदान किया। कई श्रद्धालु घाटों पर दानपुण्य करते भी दिखाई दिए।

ग्रामीण क्षेत्रों की बसों में भीड़
सोमवती स्नान पर्व के कारण आज सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु अंचल की बसों से उज्जैन पहुँचने लगे थे। देवासगेट क्षेत्र में बाहर से आ रही बसें आज ग्रामीण यात्रियों से फुल नजर आ रही थी। स्टेशन से लेकर शिप्रा पहुँच मार्गों पर भी ग्रामीण दिखाई दे रहे थे।

सोमवती कुंड पर लगा मेडिकल केम्प
सोमवती स्नान पर्व को देखते हुए सोमतीर्थ कुंड के समीप आकस्मिक चिकित्सा सेवा के लिए जिला अस्पताल द्वारा कैंप लगाया गया है। यहाँ पैरा मेडिकल स्टॉफ तथा चिकित्सक व नर्स आदि को सुबह से तैनात किया गया है। इस दौरान कई लोगों को उलटी की शिकायत थी।

Share:

शिवसेना भवन पर दावा नहीं ठोकेगा शिंदे गुट, उद्धव बोले- ठाकरे नाम नहीं चुराया जा सकता

Mon Feb 20 , 2023
मुंबई: शिवसेना गंवाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमलावर हैं. आज उन्होंने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “सुपारी देकर शिवसेना को खत्म करने की कोशिश की गई. अगर पार्टी का सिंबल चोरी हो गया तो ठाकरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved