• img-fluid

    19 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 19, 2023

    1. सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायल ने किया मिसाइल अटैक, हमले में 15 लोगों की मौत

    भूकंप प्रभावित सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क के आवासीय परिसरों पर इजरायल (Israel) ने मिसाइल से हमला बोला है। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं। ये हमले शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुआ है। इससे पहले सीरिया में शुक्रवार को एक और हमला हुआ था जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया था। सीरियाई स्टेट मीडिया (Syrian State Media) ने बताया कि बीते एक साल में जिहादियों द्वारा किया गया यह सबसे घातक हमला है। सरकारी मीडिया के मुताबिक, इस एयर स्ट्राइक में एक सैनिक समेत बाकी नागरिकों की मौत हुई है। इजराइल की तरफ से अभी तक इस हमले पर कोई बयान नहीं आया है।

     

    2. दुखद: मशहूर कॉमेडियन मायिलसामी का हार्ट अटैक से निधन, साउथ इंडस्ट्री को फिर लगा झटका

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री (south film industry) से फिर एक बुरी खबर सामने आ रही है। तमिल के मशहूर कॉमेडियन मायिलसामी (famous comedian mayilasamy) का निधन हो गया है। टॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता और नेता नंदामुरी तारक रत्न के निधन के तुरंत बाद साउथ इंडस्ट्री के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। कॉमेडियन मायिलसामी 57 साल के थे और हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालिग्रामम (चेन्नई) में एक्टर की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें चेन्नई एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है। अभिनेता की मृत्यु के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। साउथ सिनेमा के कई सितारे उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और अभिनेता के निधन पर शोक जता रहे हैं। कॉमेडियन सालिग्रामम में रह रहे थे। अचानक तबीयत खराब होने पर परिवार को लोग उनको चेन्नई के बोरूर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए थे, लेकिन तब तक पहले ही उनका निधन हो चुका था।

     

    3. उद्धव गुट से पहले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एकनाथ शिंदे, शिवसेना को लेकर अब खेला यह दांव

    उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के हाथ से शिवसेना की कमान, उसका नाम और चुनाव चिह्न छीनने के बाद भी एकनाथ शिंदे शांत बैठने वाले नहीं हैं। शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग के फैसले को कायम रखने के लिए वह हर एक चाल चल रहे हैं, जो उनके लिए जरूरी है। अब खबर है कि एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने के लिए उद्धव गुट सुप्रीम कोर्ट के समक्ष गुहार लगा सकता है। ऐसे में इस मामले में कोई भी फैसला सुनाने से पहले शीर्ष अदालत महाराष्ट्र सरकार की दलील को भी सुने। दरसअल, शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग के फैसले के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट जाने के संकेत दे दिए थे। माना जा रहा है कि सोमवार को ठाकरे गुट इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकता है। ऐसे में ठाकरे गुट के किसी भी कदम से पहले ही शिंदे खेमा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

     


     

    4. भूकंप के झटकों से कांपी इंदौर की धरती, 3.0 की रही तीव्रता

    मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) में दोपहर 12 बजकर 54 मिवट में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गयी. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी. हालांकि भूकंप से किसी के हताहत और नुकसान की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, भूकंप के कारण अचानक बेड सहित घरों के रखे सामान हिलने लगे. हालांकि कुछ ही देर में सबकुछ सामान्य हो गया.

     

    5. पाकिस्तान में आतंकियों के हाथ लग रहे खतरनाक हथियार, मचा सकते हैं बड़ी तबाही

    पाकिस्तान (Pakistan) में अब कराची स्थित पुलिस मुख्यालय को आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (TTP) ने निशाना बनाया. 20 दिनों में दूसरा मौका है, जब सुरक्षाबल प्रतिष्ठान पर हमला हुआ. इससे पहले सैन्य मुख्यालय पेशावर में निशाना बना था. टीटीपी के बढ़ते हमले, बेकाबू होते हालात चिंता बढ़ा रहे हैं. चिंता की दो वजह हैं- टीटीपी कुछ समय पहले तक महज खैबर पख्तूनख्वा प्रांत तक सीमित था. तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद वह सिंध में कराची जैसे आर्थिक हब समेत पूरे देश में फैल चुका है. कराची में जहां हमला हुआ, वह अतिसुरक्षित इलाका है. अमेरिका के अफगानिस्तान से जाते समय छोड़े गए आधुनिक हथियार टीटीपी के बड़े मददगार हैं. इनसे निपटना पाकिस्तानी बलों के लिए भी मुश्किल है.

     

    6. भारत ने दिल्ली में भी ऑस्ट्रेलिया को सिखाया सबक, मिली बड़ी जीत; ICC ट्रॉफी के नजदीक रोहित

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट भी जीत लिया है. टीम इंडिया ने मैच में (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से बड़ी शिकस्त दी. इस तरह से भारत ने 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यानी भारतीय टीम अब सीरीज नहीं हार सकती है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब उसी के पास रहेगी. मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 42 रन देकर 7 विकेट लिए. यह उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. इस तरह से भारत को 115 रन का लक्ष्य मिला. टीम ने इसे 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी से हार मिली थी.

     


     

    7. उद्धव ठाकरे को लगेगा और झटका, शिवसेना के बाद छिन सकता है मातोश्री

    हाल ही में चुनाव आयोग (EC) ने महाराष्ट्र के (MH) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले शिवसेना (Shiv Sena) के धड़े को असली शिवसेना Shiv Sena) माना है, जबकि अब यह भी खबर आ रही है कि शिंदे गुट मातोश्री पर भी अपना दावा कर सकता है। आयोग (EC) ने एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम शिवसेना Shiv Sena) और चुनाव चिह्न तीर-कमान सौंप दिया। इसके बाद अब उन्हें पहले से दिए गए बालासाहेबंची शिवसेना और दो तलवार एवं ढाल के साथ दिए गए चुनाव चिह्न को फ्रीज कर दिया गया है तो वहीं अब खबर यह भी सामने आ रही है कि जल्‍द ही असली शिवसेना को मातोश्री बंगला भी मिल सकता है। दूसरी ओर एक खबर यह भी आ रही है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले गुट के हाथों ‘शिवसेना’ (‘Shiv Sena’) गंवाने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने करोड़ों रुपये का फंड अपनी पार्टी में ट्रांसफर (Fund transfer of crores of rupees) किया है। कहा जा रहा है कि ठाकरे ने शिवसेना के करोड़ों रुपये के पार्टी फंड को अपनी पार्टी ‘शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ (‘Shiv Sena Uddhav Balasaheb Thackeray’-UBT) के खाते में ट्रांसफर किया है। यह अमाउंट कितनी है इसको लेकर खुलासा नहीं हुआ है। उद्धव खेमे ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ आवंटित कर दिया। इसे उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

     

    8. भीषण सड़क हादसे में सब-इंस्पेक्टर की पत्नी-बेटी समेत 5 लोगों की मौत

    आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बापतला (Bapatla) जिले में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा बापतला जिले (Baptala district) में हाईवे पर मेदारमेटला बाईपास (medarmetla bypass) पर हुआ। बताया गया है कि एक कार सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसके बाद कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में पुलिस एसआई शेख समंदर वली (SI Sheikh Samandar Wali) की पत्नी और बेटी भी शामिल हैं। आंध्र प्रदेश पुलिस के अनुसार कार ओंगोल से गुंटूर की ओर जा रही थी। तभी चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया। कार पलट कर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। इसी दौरान दूसरी और से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

     


     

    9. शादी से इनकार पर सनकी शख्स ने युवती को बाल पकड़ सड़क पर घसीटा

    छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur of Chhattisgarh) से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घर का काम छोड़ने से नाराज एक शख्स ने सरेराह लड़की (Girl) पर गंडासे से हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इस वारदात का एक वीडियो (Video) भी सामने आया है. इसमें आरोपी एक हाथ में गंडासा और दूसरे हाथ से लड़की के बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 15-16 साल की नाबालिग लड़की गुढ़ियारी पड़ाव में किराना कारोबारी ओंकार तिवारी के यहां घरेलू काम करने के लिए जाती थी. किसी वजह से उसने काम छोड़ दिया था और अपने बकाया पैसे मांग रही थी. काम छोड़ने और पैसे मांगने से नाराज ओंकार ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. वो लड़की को सरेराह बाल पकड़कर घसीटता हुआ लेकर गया. इस दौरान उसके एक हाथ में गंडासा भी था. किसी तरह वो जान बचाकर अपने घर पहुंची.

     

    10. ब्रेकिंग: मध्य प्रदेश में बंद होंगे शराब अहाते, शिवराज कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी

    प्रदेश की नई आबकारी नीति (State’s new excise policy) को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस नई आबकारी नीति (new excise policy) में बड़ा बदलाव किया गया है।मध्य प्रदेश के सारे अहाते बंद होंगे। शॉप बार पर भी बैठकर शराब नहीं पी जा सकेगी। सभी शॉप बार को बंद किया जाएगा। शराब की दुकान से शराब खरीद सकेंगे लेकिन दुकान पर बैठकर नहीं पी सकेंगे। गर्ल्स हॉस्टल,कॉलेज समेत सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों से अब 100 मीटर की दूरी तक नहीं खोली जा सकेगी शराब दुकान। इससे पहले ये दूरी 50 मीटर थी जिसे 100 मीटर तक बढ़ाया गया है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस भी निलंबित किये जायेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की नई आबकारी नीति में शराब को हतोत्साहित किया जा रहा है।

    Share:

    एयर इंडिया की बंपर खरीद का जरा संदेश भी समझिए

    Mon Feb 20 , 2023
    – आर.के. सिन्हा एयर इंडिया ने 470 अत्याधुनिक यात्री विमान के ऑर्डर देने के साथ ही एक इतिहास ही रच दिया है। मजे की बात यह है कि एयर इंडिया के पास अब भी 370 जेट और खरीदने का विकल्प बचा हुआ ही है। उसके इस फैसले से सारी विमान सेवाओं की दुनिया में भूचाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved