भोपाल। भारत समेत दुनिया के 30 से ज्यादा देशों के चुनाव में दखल देने का आरोप झेल रही इजरायल की जासूसी फर्म के बहाने देश की सियासत गमाई हुई है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली फर्म की टीम एक साफ्टवेयर के जरिए भारत समेत कई देशों में फर्जी इंटरनेट मीडिया मुहिम चलाते हुए चुनावों को प्रभावित करने का काम करती है। अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ईवीएम की साख पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि यदि ईवीएम से चुनाव कराना ही है तो वोटिंग के दौरान निकलने वाली वीवीपेट पर्ची को अलग से मतपेटी में डालने की व्यवस्था की जाए, ताकि इसकी भी गिनती हो सके और चुनाव में पारदर्शिता बरकरार रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved