img-fluid

भारत-पाक सीमा के पास हथियार और गोलाबारुद के 20 पैकेट जब्त किए बीएसएफ ने

February 18, 2023


चंडीगढ़ । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को पंजाब के गुरदासपुर जिले में (In Gurdaspur District of Punjab) भारत-पाकिस्तान सीमा के पास (Near Indo-Pak Border) पास हथियार और गोला-बारूद (Arms and Ammunition) के 20 पैकेट जब्त किए (Seized 20 Packets) ।


अर्धसैनिक बल ने एक बयान में कहा, “18 फरवरी को सुबह लगभग 5.30 बजे, सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने गुरदासपुर जिले के खसावली गांव के पास पड़ने वाले इलाके में बाड़ लगाने से पहले तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा।”

 

चुनौती देने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के आगे पाकिस्तानी तस्करों पर तुरंत फायरिंग कर दी। हालांकि तस्कर घने कोहरे    का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पाकिस्तानी तस्करों ने भी दो गोलियां चलाईं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और सहयोगी एजेंसियों को सूचित किया गया।

प्रारंभिक तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन के 20 पैकेट बरामद किए, पीले टेप के साथ लिपटे हुए, 12 फीट लंबाई का एक पीवीसी पाइप, चीन और तुर्की निर्मित दो पिस्तौल, छह मैगजीन और 242 राउंड (पाकिस्तान निर्मित) बरामद किए। पंजाब पाकिस्तान के साथ कांटेदार तार की बाड़ के साथ 553 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है।

Share:

झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने ली शपथ

Sat Feb 18 , 2023
रांची । सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने शनिवार को झारखंड (Jharkhand) के 11 वें राज्यपाल के तौर पर (As the 11th Governor) शपथ ली (Sworn In) । अपराह्न् 11.40 मिनट पर झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यकारी चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved