img-fluid

तुर्की में आए भूकंप में मशहूर फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु का निधन

February 18, 2023

नई दिल्ली: तुर्की (Turkey) में आए विनाशकारी भूकंप में फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु (footballer christian atsu) का निधन हो गया है. घाना के फुटबॉलर और न्यूकैसल के पूर्व मिडफील्डर अत्सु (Christian Atsu) मलबे में दब गए थे. भूकंप के बाद से उनके लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा था. दुनिया भर में फैंस उनके बचने की दुआ कर रहे थे लेकिन आखिरकार शनिवार को उन्होंने आखिरी सांस (last breath) ली. तुर्की रेडियो की ओर से फुटबॉलर के निधन की पुष्टि कर दी गई है.

तुर्की में मौजूद क्रिश्चियन अत्सु के मैनेजर मूरत उज़ुनमेहमेट ने शनिवार को उनका शव मिलने की पुष्टि की है. डीएचए समाचार एजेंसी को दी जानकारी में बताया कि फुटबॉलर शव तुर्की के दक्षिणी प्रांत हैटे में मलबे के नीचे पाया गया है. उनके बाकी सामान को भी निकाला जा रहा है. अत्सु का फोन भी मलबे में से निकाल लिया गया है.


घाना के फुटबॉलर के एजेंट नाना सेचेरे ने ट्वीट कर कहा कि बहुत दुख के साथ शुभचिंतकों और दोस्तों के लिए यह सूचना जारी कर रहा हूं कि अत्सु का शव आज सुबह बरामद किया गया है. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदना उनके परिवार और फैंस के साथ है. अत्सु तुर्की की फुटबॉल लीग के अहम खिलाड़ी थे. दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस निधन की खबर से दुखी हैं.

Share:

सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएं तो भाजपा 100 सीटों से नीचे सिमट जाएगी : नीतीश कुमार

Sat Feb 18 , 2023
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि (Said that) सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएं (If All Opposition Parties Unite) तो भाजपा 100 से नीचे सिमट जाएगी (BJP will be Reduced Below 100 Seats) । भाकपा माले के 11वें जनरल कन्वेंशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved