पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि (Said that) सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएं (If All Opposition Parties Unite) तो भाजपा 100 से नीचे सिमट जाएगी (BJP will be Reduced Below 100 Seats) ।
भाकपा माले के 11वें जनरल कन्वेंशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट होना चाहिए। नितीश ने कहा हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे, लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए।
इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा भाजपा के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा। आप सब लोग देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं इसलिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं।
तेजस्वी ने कहा आज देश का माहौल और परिस्थिति ऐसी है कि भाजपा के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे, चरित्र हनन किया जाएगा, छवि को बिगाड़ा जाएगा या जेल भेजा जाएगा और अगर आप भाजपा के साथ रहोगे तो आप हरिश्चंद्र कहलाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved