श्योपुर (Sheopur)। वायु सेना के विशेष विमान C-17 ग्लोब मास्टर (Air Force Special Aircraft C-17 Globe Master) से 12 चीतों को भारत (12 cheetahs brought India) लाया गया. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से सुबह 10 बजे चीते भारत की धरती पर उतर गए हैं. इन्हें ग्वालियर के एयरफोर्स बेस पर उतारा गया. इन चीतों को 10 दिन के क्वारंटाइन में रहने के बाद कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़ा जाएगा. अब भारत में कुल 20 चीते हो गए हैं।
इन 12 चीतों में सात नर और पांच मादा शामिल हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) इन्हें कूनो नेशनल पार्क में ही इनके क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ा. 10 दिन बाद इन्हें पार्क में छोड़ दिया जाएगा।
इससे पहले नामीबिया से आए थे 8 चीते
अधिकारियों ने कहा कि चीतों के लिए रिजर्व में 10 क्वारंटाइन बाड़े बनाए गए हैं. भारतीय वन्यजीव कानूनों के अनुसार, देश में आने के बाद जानवरों को 30 दिनों तक अलग-थलग रखा जाना जरूरी होता है. पिछले साल सितंबर में नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में इन्हें छोड़ा था.
अफ्रीका में दुनिया के ज्यादातर चीते
भारत और दक्षिण अफ्रीका ने बीते साल जनवरी में अफ्रीकी देश से चीतों को लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था और उन्हें कूनो में फिर से बसाया था. दुनिया के अधिकांश 7,000 चीते दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और बोत्सवाना में रहते हैं. नामीबिया में चीतों की सबसे अधिक आबादी है. चीता परियोजना प्रमुख एसपी यादव बताया था कि रात 8.30 बजे 12 चीतों ने जोहान्सबर्ग हवाईअड्डे से सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से ग्वालियर हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved