img-fluid

“लाड़ली बहना योजना”: CM ने बताया- इस तारीख से खाते में डाले जाएंगे 1000 रुपये

February 18, 2023

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने चुनावी लिहाज से अपनी बेहद महत्वाकांक्षी ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Behna Yojna) का खाका शुक्रवार को खुद पेश किया। इसी के साथ उन्होंने एलान किया कि हर माह की 10 तारीख को एक हजार रुपये पात्र बहनों के खाते (Account of one thousand eligible sisters) में योजना की रकम क्रेडिट की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत बहनों के बैंक खाते में पहली घंटी 10 जून को बजेगी।

सीएम ने योजना को बताया क्रांतिकारी
सीधी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सामाजिक क्रांति का शंखनाद है. यह बहनों की जिंदगी बदलने की क्रांतिकारी योजना है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में 385.29 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी किया।


5 मार्च से योजना के भरे जाएंगे फॉर्म
इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 5 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरना प्रारंभ हो जाएंगे. इसके लिए गांव-गांव में शिविर लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे. इसके बाद जून महीने से गरीब और निम्न मध्यवर्गीय परिवार की बहनों के खाते में पैसे आना शुरू हो जाएंगे. प्रत्येक महीने की 10 तारीख को पैसे खाते में पहुंच जाएंगे।

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना के लिए पात्रता की शर्तें भी गिनाई. उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन कैटेगरी तय की गई है. पहली कैटेगरी में प्रदेश की सभी गरीब बहनों को योजना का लाभ मिलेगा. दूसरी कैटेगरी में उन बहनों को योजना में पात्र माना जाएगा, जिनके पास पांच एकड़ या उससे कम जमीन होगी. तीसरी कैटेगरी उन बहनों की होगी, जिनकी सालाना आमदनी ढाई लाख या उससे कम है. उन्हें इसके लिए सिर्फ स्वघोषित फार्म भरना होगा।

चुनावी मास्टर स्ट्रोक
राजनीतिक जानकर मान रहे हैं कि मध्यप्रदेश में नवम्बर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दांव चल दिया है. सीएम चौहान ने ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की तरह ही ‘लाडली बहना योजना’ लांच की है. इसे शिवराज का मास्टर स्ट्रोक भी कहा जा रहा है. माना जा रहा है कि यह योजना प्रदेश की आधी आबादी या यूं कहें कि आधे वोटरों को लुभाने का काम करेगी।

Share:

रुद्राक्ष महोत्सवः इंदौर-भोपाल हाईवे को मिली जाम से निजात, अब पैदल ही कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे लोग

Sat Feb 18 , 2023
भोपाल (Bhopal)। सीहोर जिला मुख्यालय (Sehore District Headquarters) के नजदीक आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Festival) के दूसरे दिन आखिरकार पुलिस और प्रशासन की मेहनत रंग लाई. पुलिस और प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद इंदौर-भोपाल हाईवे को जाम (Bhopal Indore highway jam free ) से मुक्त करा लिया गया. हालांकि अब भी बड़ी संख्या में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved