img-fluid

उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिंदे गुट को मिला ‘शिवसेना’ का नाम और चुनाव चिह्न

February 17, 2023

मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) के चुनाव चिन्ह (election symbol) को लेकर उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. बाला साहेब की शिवसेना अब शिंदे गुट (Shinde faction) की हो गई है. केंद्रीय चुनाव आयोग (central election commission) ने आज आदेश दिया कि शिवसेना और पार्टी (Shiv Sena and party) का प्रतीक ‘धनुष-बाण’ एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde faction) का रहेगा. इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग के इस फैसले से उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना चली गई है और शिवसेना नाम और निशान पर एकनाथ शिंदे का हक हो गया है.

इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. यह खोखे की जीत है, सत्य की नहीं. हम कानून की लड़ाई भी लड़ेंगे और जनता के दरबार में भी जाएंगे. हम फिर से शिवसेना खड़ी करेंगे. आपने निशान हथियाया है, विचार कैसे हथियाएंगे. अगर धनुष बाण राम की बजाए रावण को मिले, तो इसका मतलब क्या? इसका मतलब है असत्यमेव जयते.


आगे संजय राउत ने कहा कि कहां तक खरीद-बिक्री हुई है, यह साफ हो गया है. आज चुनाव आयोग ने अपना विश्वास खो दिया है. देश की सभी स्वायत्त संस्थाओं को गुलाम बनाने की कोशिश शुरू है. इस फैसले को जरूर चुनौती देंगे हम. 40 लोगों ने पैसे के जोर पर धनुष बाण का चिन्ह खरीदा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. सत्यमेव जयते का घोष हुआ है. शिवसेना और बीजेपी की संयुक्त ताकत अब महाराष्ट्र के भविष्य की एक नई सुबह का द्वारा खोलेगी.

Share:

रतलाम में हुई सांसदों की बैठक में शंकर लालवानी ने रेलवे के महाप्रबंधक के समक्ष रखी ये मांगें

Fri Feb 17 , 2023
इंदौर (Indore News)। सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने आज सुबह रतलाम (Ratlam) में हुई सांसदों की बैठक में रेलवे के महाप्रबंधक (railway general manager) के समक्ष ये मांगें रखी और चर्चा की। 1. इंदौर दाहोद टनल के काम में तेजी लाई जाए 2. इंदौर पीथमपुर का काम जल्दी पूरा किया जाए 3. इंदौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved