img-fluid

ऑपरेशन ‘दोस्त’ के तहत भूकंपग्रस्त तुर्की गई एनडीआरएफ की पहली टीम भारत लौटी

February 17, 2023


नई दिल्ली । ऑपरेशन दोस्त के तहत (Under Operation ‘Dost’) भूकंपग्रस्त तुर्की (Earthquake-hit Turkey) की राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए गई (Went to Help in Relief and Rescue Work) एनडीआरएफ की पहली टीम (First NDRF Team) शुक्रवार को (On Friday) भारत लौटी (Returned to India) । टीम के जांबाज सदस्य और दो खोजी कुत्ते भारत लौट आए हैं।


बता दें कि 6 फरवरी को तुर्की में भूकंप आने के 24 घंटे के भीतर भारत ने एनडीआरएफ की टीमें भेजकर तुर्की में ऑपरेशन दोस्त शुरू किया था। तुर्की में भूकंप के बाद पहुंची एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के जवानों ने अपने साहसी कार्यों से कई जाने बचाईं। करीब 10 दिनों तक सफल तरीके से ऑपरेशन दोस्त चलाकर एनडीआरएफ की एक टीम शुक्रवार को भारत लौट आई है। एनडीआरएफ जवानों का पहला सी-17 ग्लोबमास्टर विमान सुबह 9:00 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा।

भारत लौटे एनडीआरएफ के जवानों का हिंडन एयरफोर्स में हवाई पट्टी पर एनडीआरएफ के आला अधिकारियों ने ऑपरेशन दोस्त को सफल बनाने पर जोरदार स्वागत किया। एनडीआरएफ के जवान हिंडन एयरपोर्ट से वायु सेना के अधिकारियों से मुखातिब होने के बाद गोविंदपुरम स्थित बटालियन के लिए रवाना हो गए।

इसी महीने 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने दोनों देशों में भारी तबाही मचाई। जानकारी के अनुसार इस भूकंप से अबतक 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भूकंप के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए तुर्की और सीरिया को मदद का भरोसा दिलाया था और इसके तुरंत बाद भारत ने ऑपरेशन दोस्त की शुरूआत की थी।

Share:

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने ली पद की शपथ

Fri Feb 17 , 2023
पटना । बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल (Newly Appointed Bihar Governor) राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने शुक्रवार को (On Friday) पद की शपथ ली (Took Oath of Post) । बिहार के राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अर्लेकर को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved