उज्जैन। कल महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु बाहर से आएंगे और उनके वाहनों की पार्किंग के लिए नगर नगम और यातायात पुलिस ने चार स्थानों पर व्यवस्था की है जहाँ पर नि:शुल्क रूप से वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इन पार्किंग स्थलों का कल महापौर ने यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ अवलोकन किया और कर्मचारियों को निर्देश दिए। महाशिवरात्रि के पर्व पर पधारे सभी श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क रूप से 2 हजार से भी अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है साथ ही पार्किंग स्थल से मंदिर तक के लिए ई-रिक्शा की सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। महापौर ने गुरुवार को विभिन्न पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक रहेगी, इस हेतु पार्किंग व्यवस्था को समुचित रूप से बनाए रखना है इसके लिए नगर निगम द्वारा वाकणकर ब्रिज के पास रिक्त भूमि, मेघदूत उपवन, हरि फाटक ब्रिज के पास, कर्कराज पार्किंग पर लगभग 2000 से भी अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा मुहैया कराई जाएगी। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा यातायात डीएसपी एवं निगम अधिकारियों के साथ पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved