डेस्क: हर कोई चाहता है कि उसके घर में सदैव सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे और इसके लिए वह दिन-रात मेहनत भी करता है. घर में सुख-समृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र में बहुत से उपाय बताए गए हैं. इन उपायों में से एक है घर में मनी प्लांट को रखना. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में मनी प्लांट रखना बहुत शुभ होता है. आपने बहुत से लोगों के घरों में यहां तक की दुकानों में भी मनी प्लांट लगा हुआ देखा होगा.
माना जाता है मनी प्लांट को लगाने से संपन्नता आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. घर में या दुकान में मनी प्लांट लगाने से पहले उससे जुड़े कुछ नियमों को जान लेना बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं ज्योतिषी से मनी प्लांट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में.
मनी प्लांट का महत्व
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को कुबेर और बुध ग्रह के साथ जोड़ा गया है. वास्तु शास्त्र मानता है कि मनी प्लांट को घर में रखने से आर्थिक तंगी जैसे हालात कभी नहीं बनते और घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता आती है. साथ ही धन की कमी भी दूर होती है.
मनी प्लांट में डालें मां लक्ष्मी को पसंद आने वाली ये चीज़
वैसे तो मनी प्लांट में प्रतिदिन पानी डालना चाहिए, लेकिन शुक्रवार के दिन आप मनी प्लांट में दूध डाल सकते हैं. माता लक्ष्मी को दूध अत्यधिक प्रिय है. ऐसे में शुक्रवार के दिन लक्ष्मी पूजा करने के बाद मनी प्लांट में दूध चढ़ाना चाहिए. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
मनी प्लांट लगाने की सही जगह
वास्तु शास्त्र में दिशाओं को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. मनी प्लांट को लगाने के लिए भी वास्तु शास्त्र में दिशा की जानकारी दी गई है. वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा अपने घर की दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. घर की दक्षिण पूर्व दिशा को आग्नेय कोण माना जाता है और इस दिशा में मनी प्लांट को लगाना बेहद शुभ होता है. इस दिशा में मनी प्लांट को लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए. मनी प्लांट को कुबेर देव के साथ जोड़कर देखा गया है. ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट में कुबेर का वास होता है. ऐसे में इसे घर के बाहर लगाने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इसे सदैव अपने घर के अंदर ही रखना चाहिए या फिर ऐसी जगह पर लगाएं जहां आपके घर में बरांदा बना हो.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved