इंदौर (Indore)। क्राइम ब्रांच (crime branch) और बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) ने कल चार तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों की ब्राउन शुगर जब्त की है। आज सुबह क्राइम ब्रांच और बाणगंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि चार तस्कर राजस्थान से ब्राउन शुगर (Brown Sugar from Rajasthan) लेकर इंदौर आए हैं। वे बाणगंगा क्षेत्र में किसी को डिलीवरी देने वाले हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की और चारों को बाइक से जाते हुए पकड़ लिया। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास कुछ नहीं निकला।
शंका होने पर पुलिस ने उनकी चप्पलें खुलवाईं तो देखा कि चप्पल के तलवे चिपकाए हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर टीम ने उसे खोला तो चारों की चप्पल के तलवों में पावडऱ दिखाई दिया। उसे निकाला तो 40 ग्राम ब्राउन शुगर निकली। सभी के खिलाफ बाणगंगा थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तरह केस दर्ज किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved