• img-fluid

    करीब 12 हजार की आबादी के बाद भी नगर में अभी तक नहीं बना सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन

  • February 17, 2023

    • अनदेखी का शिकार गांव पानबिहार..
    • ग्रामीणों को मांगलिक आयोजन के लिए उठाना पड़ती है परेशानी

    पानबिहार। घटिया विधानसभा क्षेत्र का बड़ा ेगांव जिसकी आबादी लगभग 12 हजार के करीब है लेकिन सुविधाओं के अभाव में गांव बहुत पीछे है। जवाबदारों की अनदेखी के कारण नगर में अभी तक सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन नहीं बना पाया। ग्रामीणों को मांगलिक आयोजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। कुछ ग्रामीण मांगलिक भवन के अभाव में उज्जैन पहुंचकर मांगलिक आयोजन कर रहे हैं। कुछ मध्यम वर्ग के ग्रामीण इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं, जबकि गांव की आबादी के हिसाब से नगर में ही सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन बनना चाहिए, जहाँ ग्रामीण कम खर्च में मांगलिक आयोजन कर सके। इधर कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय के पूर्व कार्यकाल में नगर को मांगलिक भवन की सौगात मिली थी जो उस समय अधूरा बनकर तैयार भी हो चुका था लेकिन विधायक कार्यकाल खत्म होने के बाद से इस अधूरे मांगलिक भवन की ओर किसी का ध्यान नहीं गया। तब से ही आज तक नगर में आधा अधूरा मांगलिक भवन बनकर खड़ा है।



    क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग है कि जल्द ही नगर में सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन बने जिससे नगर के सभी लोगों को इसका लाभ मिल सके। नगर के गणेश लश्कर ने बताया कि नगर में मांगलिक भवन नहीं होने के कारण मांगलिक आयोजन के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। गर्मी के समय में तो कहीं भी आयोजन कर सकें लेकिन बारिश के समय तो बहुत ही परेशानी आती है। गांव काफी बड़ा है और जनसंख्या के आधार पर गांव में सुविधाएं मिलना चाहिए। दीपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया घटिया विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव है लेकिन गांव में एक भी सामुदायिक भवन नहीं है। लोगों को शादी-विवाह आयोजन करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, जबकि शासन स्तर पर ही नगर में सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन बनना चाहिए, जिससे हर वर्ग के लोग कम खर्च में मांगलिक आयोजन कर सके। जालिम सरगरा ने कहा नगर में सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन बनना चाहिए जिससे गरीब वर्ग आसानी से मांगलिक आयोजन कर सके, क्योंकि नगर में अधिकतर लोग मध्यमवर्गीय और किसान मजदूर हैं जो ज्यादा खर्च कर मांगलिक आयोजन करने में असक्षम है।

    Share:

    कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में उमड़ी लाखों की भीड़

    Fri Feb 17 , 2023
    व्यवस्थाएं ध्वस्त, इन्दौर भोपाल हाइवे घंटों रहा बाधित, मंदिर परिसर में एक महिला की मौत, हजारों लोग बीमार सीहोर। गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के ग्राम हेमा चितावलिया स्िथत कुबेरेश्वर धाम पर शुरू हुए रुद्राक्ष वितरण महोत्सव एवं शिवपुराण में पहले दिन ही लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की सं या अधिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved