नई दिल्ली (New Delhi)। विदेशी कंपनियों में भारतीयों का दबदबा (Dominance of Indians) कायम है। अब भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन (Neel Mohan) गूगल (Google) की वीडियो सेवा प्रदाता कंपनी यूट्यूब के अगले सीईओ होंगे। वह सुसान वोज्स्की की जगह लेंगे, जो नौ साल बाद अपने पद से हट रही हैं। सुसान वोज्स्की ने गूगल को 25 साल तक अपनी सेवा दी। इसके साथ ही नील मोहन भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के उस क्लब में शामिल हो जाएंगे, जो दुनिया के कुछ सबसे बड़े टेक दिग्गजों के शीर्ष पद पर काबिज हैं।
नील मोहन अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई समेत अमेरिकी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ की शीर्ष सूची में भी शामिल हो जाएंगे। इंदिरा नूयी ने भी 2018 में पद छोड़ने से पहले 12 साल तक पेप्सिको की सीईओ के रूप में काम किया था।
मोहन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम किया है। वह स्टिच फिक्स, जीनोमिक्स और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी 23andMe के बोर्ड में भी शामिल रहे हैं। उन्होंने DoubleClick में भी लगभग छह साल तक अपनी सेवा दी है। इस कंपनी को Google ने 2007 में अधिग्रहित कर लिया था। इसके बाद मोहन ने Google के वीडियो विज्ञापन विंग में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में लगभग आठ वर्षों तक सेवा दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved