अगरतला । त्रिपुरा में (In Tripura) मतदान के बीच (Between the Polls) चुनाव आयोग (Election Commission) ने भाजपा और कांग्रेस को (To BJP and Congress) आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन करने पर (For Violating) नोटिस भेजा (Sent Notice) ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद त्रिपुरा कांग्रेस और भाजपा को उनके अधिकारिक हैंडल से वोट की अपील करने के ट्वीट के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से दिए गए नोटिस पर दोनों ही राजनीतिक दलों को जवाब पेश करना है। मतदान जारी है। ऐसे में इस नोटिस की क्या अहमियत होगी? इस बारे में इलेक्शन कमीशन की कार्रवाई के बाद ही मालूम चलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved