img-fluid

मंत्री के भतीजे पर BJP कार्यकर्ता की हत्या कराने का आरोप, 15 लाख की दी सुपारी

February 16, 2023

चित्तौड़गढ़: मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के निम्बाहेड़ा में बीते 2 फरवरी को हुई बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बंटी उर्फ विकास की हत्या प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Udayalal Anjana) के जेल में बंद भतीजे अरविंद आंजना ने 15 लाख रुपये सौदा कर करवाई थी. मंत्री आंजना का भतीजा अरविंद आंजना पूर्व में हुए विकास प्रजापत मर्डर केस में प्रतापगढ़ जेल में बंद था. वहीं पर उसकी मुलाकात कुख्यात बदमाश अजयपाल से मुलाकात हुई थी.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत 2 फरवरी को विकास उर्फ बंटी आंजना की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर लिया था. मुख्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम ने लगातार मध्य प्रदेश में तलाशी अभियान शुरू कर रखा था. मुख्य अभियुक्त अजयपाल जाट और कृष्ण पाल सिंह उर्फ कान्हा सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. इनको शरण देकर सहयोग करने वाले तीन आरोपियों को भी पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था.

सुपारी मिलने के बाद बंटी उर्फ विकास की गई थी रैकी
एसपी राजन के अनुसार आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि प्रतापगढ़ जेल में बंद रहने के दौरान अरविंद आंजना के कहने के पर उन्होंने बंटी की हत्या को अंजाम दिया था. अरविंद ने वहां बंटी उर्फ विकास की हत्या के लिए 15 लाख रुपये की सुपारी दी थी. उसके बाद अरविंद आंजना को छोटी सादड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. हत्या की सुपारी मिलने के बाद आरोपी लगातार विकास उर्फ बंटी की रैकी कर रहे थे. मौका मिलते ही 2 फरवरी को उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस दो अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.


मंत्री आंजना ने सार्वजनिक रूप से की थी हत्या की चर्चा
इस मामले में कुछ दिनों पूर्व प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से भाषण के दौरान बीजेपी की ओर से दिए जा रहे धरने पर निशाना साधा था. सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा था कि बीजेपी इस मामले में राजनीति कर रही है. उनका भतीजा हत्या के एक मामले में जेल में बंद है. आंजना ने कहा कि उसका इरादा मारने का नहीं था. केवल मारपीट कर विकास प्रजापत को छोड़ दिया गया था. लेकिन अब बंटी हत्याकांड में आरोपियों का कबूलनामा सामने आने के बाद इस पर राजनीति और गरमा गई है.

बीजेपी ने जमकर बोला था आंजना पर हमला
उल्लेखनीय है कि बंटी उर्फ विकास आंजना की हत्या को लेकर उसके पिता बाबूलाल आंजना ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के भांजे विक्रम आंजना पर हत्या करवाने के आरोप लगाए थे. बीजेपी ने इस पूरे मामले में 7 दिन तक धरना दिया था. प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग उठाई थी. निम्बाहेड़ा में दिए गए इस धरने में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल हुए थे.

Share:

ITR भरने की तारीख का ऐलान, CBDT ने जारी किए फॉर्म और बताई पूरी प्रोसेस

Thu Feb 16 , 2023
नई दिल्ली: देश के करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई होगी. न्यू असेसमेंट ईयर 2023-24 1 अप्रैल से शुरू होगा. आमतौर पर, आईटीआर दाखिल करने की देय तिथि 31 जुलाई है. उम्मीद की जा रही है कि यही तारीख इस साल टैक्स रिटर्न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved