इंदौर (Indore)। आजाद नगर (Azad Nagar) स्थित जिला जेल (District Jail) में महिला पहरी द्वारा की गई मारपीट से दुखी होकर एक बंदी महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का प्रयास जेल की अन्य महिला कैदियों (female prisoners) ने विफल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व जेल के महिला वार्ड (female ward) में एनडीपीएस में बंद महिला कैदी दीपा और एक अन्य महिला कैदी के बीच पानी को लेकर विवाद हो गया था। इस पर दोनों के बीच मारपीट हो गई थी।
जेल सूत्रों ने बताया कि इस बीच वहां जेल की महिला पहरी संगीता भी पहुंच गई थी। उसने जब दीपा को समझाने का प्रयास किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। बाद में पहरी ने उसकी पिटाई कर डाली। बताया जा रहा है कि पिटाई से दुखी होकर दीपा ने अपनी बैरक में में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन अन्य महिला बंदियों ने उसे देख लिया और तत्काल फंदे से उतार लिया। गौरतलब रहे कि इसके पूर्व भी जिला जेल में दो महिला बंदियों द्वारा भी आत्महत्या की कोशिश की गई थी। सूत्रों का कहना है कि पूरे मामले को जेल प्रशासन ने बड़ी सफाई से रफा-दफा कर दिया है। उधर जिला जेल के प्रभारी अधीक्षक आलोक वाजपेयी ने बताया कि दो महिला बंदी आपस में झगड़ी थीं, जिनका मैंने आपस में समझौता करा दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved