इंदौर (Indore)। लसूडिय़ा क्षेत्र (Lasudia region) में चलती बस से कंडक्टर की गिरने से मौत (conductor died due to fall) हो गई। बताया जा रहा है कि सडक़ पर गिरने के बाद वह उसी बस के पहिए में आ गया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि जबरन कॉलोनी देवास के 37 साल के आजम पिता युनूस को मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। लसूडिय़ा पुलिस का कहना है कि वह बालाजी बस में कंडक्टर था। रात को बस ओमेक्स सिटी के पास से गुजर रही थी।
आजम बस के दरवाजे पर खड़ा था, तभी वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। बस रफ्तार में थी। ड्राइवर कुछ समझ सके, उससे पहले वह बस के पहिए में आ गया और उसकी मौत हो गई। यह साफ नहीं हो पाया है कि बस में सवारियां थीं अथवा नहीं। उधर हीरानगर पुलिस ने बताया कि मेघदूत नगर के रहने वाले नीरज पिता रामअवतार बीते दिनों सडक़ हादसे में घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved