img-fluid

जब शुद्ध शाकाहारी पंकज त्रिपाठी को निभाना पड़ा कसाई का रोल, शूटिंग के वक्त हो गई थी हालत खराब

February 16, 2023

डेस्क। अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वसेपुर को कल्ट मूवीज में शुमार किया जाता है। बहुत कम ही ऐसी फिल्में होती हैं जो लोगों के मन में लंबे समय तक गहरी छाप छोड़ती हैं। अनुराग की यह फिल्म भी इन्हीं में से एक है। इस फिल्म ने कई कलाकारों की किस्मत बदल कर रखी दी। पंकज त्रिपाठी को भी इस फिल्म लोगों के बीच खास पहचान मिली।

फिल्म में उनके किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया, लेकिन क्या आपको पता है कि सुल्तान कुरैशी का किरदार निभाने के लिए पंकज को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। थ्रोबैक थर्सडे में आज हम आपको फिल्म गैंग्स ऑफ वसेपुर से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे हैं। बात 2012 के समय की है। उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने के लिए पंकज त्रिपाठी लगातार संघर्ष कर रहे थे।


जब यह फिल्म जब पंकज को ऑफर की गई तो उन्होंने इसे करने के लिए तुरंत हामी भर दी। हालांकि, फिल्म की शूटिंग के वक्त उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल, पंकज ने फिल्म सुल्तान कुरैशी नाम के एक कसाई का रोल अदा किया था, जिसे निभाते समय उनकी हालत खराब हो गई थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि असल जिंदगी में वह शुद्ध शाकाहारी हैं।

फिल्म में काम करते समय हुई दिक्कतों का खुलासा उन्होंने कपिल शर्मा शो के दौरान किया था। इस किस्से को सुनाते हुए एक्टर ने बताया था कि यह काफी पीड़ादायक था क्योंकि वह वेजिटेरियन हैं। शो में उन्होंने कहा था उस जगह पर स्मेल की वजह से उन्हें शूटिंग के दौरान खूब उल्टियां हुई थीं। हालांकि हर सीन में अपनी अदाकारी की वजह से पंकज ने फिल्म में जान डाल दी थी।

Share:

जिला जेल में महिला बंदी द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश

Thu Feb 16 , 2023
– महिला पहरी ने की थी मारपीट – जेल प्रशासन ने दबाया मामला इंदौर (Indore)। आजाद नगर (Azad Nagar) स्थित जिला जेल (District Jail) में महिला पहरी द्वारा की गई मारपीट से दुखी होकर एक बंदी महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का प्रयास जेल की अन्य महिला कैदियों (female prisoners) ने विफल कर दिया। मिली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved