केपटाउन। महिला टी-20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) में भारत (India) ने बुधवार को अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट (beat West Indies by six wickets) से हरा दिया। वेस्टइंडीज के 20 118 रन के जवाब में भारतीय टीम ने पांच गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी जीत से प्रशंसक उत्साहित हैं।
मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों में 42 रन और शेमेन कैंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने निर्धारित बीस ओवर में 118 रन बनाए। इसके जवाब में 119 रन का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम एक वक्त 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इस स्कोर पर स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स पवेलियन लौट चुकी थीं। बाद में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत ने 42 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गईं। ऋचा और देविका वैद्य ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। ऋचा 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं।
महिला टी20 विश्वकप में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 18 फरवरी को इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड और भारत दोनों चार अंक हासिल कर चुके हैं, लेकिन बेहरत नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड प्रथम और भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved