img-fluid

मालवीय नगर चौराहे पर फूटी नर्मदा, बना तालाब

February 15, 2023

पांचवीं बार लाइन फूटने की अफसरों को भी जानकारी नहीं, लोग परेशान हुए
इन्दौर।  मालवीय नगर चौराहे (Malviya Nagar Square) पर बीते तीन, चार माहके अंतराल में आज पांचवीं बार नर्मदा की मेनलाइन (Narmada Mainline) फूट गई, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी भर गया और चौराहा तालाब (Water Pond) नजर आने लगा। मेनलाइन फूटने की जानकारी भी नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project) के अफसरों को नहीं थी।


इससे पहले बीआरटीएस, विजनयगर, एमआर 9 और मालवीय नगर चौराहे पर आए दिन लाइनें फूटने के मामले होते रहे हैं, जिसके कारण पूर्व में शटडाउन लेकर काम भी किया था, लेकिन इसके बाद भी स्थिति में कोई नहीं सुधार नहीं हुआ। आज सुबह फिर मालवीय नगर चौराहे पर नर्मदा की मेन ट्रंक लाइन धमाके के साथ फूट गई और कुछ ही देर में चौराहे से लेकर आसपास के हिस्सों में पानी भर गया। चौराहे पर तो तालाब की स्थिति बन गई थी। क्षेत्रीय रहवासियों ने निगम अफसरों को जानकारी देने के लिए मोबाइल भी लगाए, लेकिन किसी ने मोबाइल नहीं उठाया, जब नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों से लाइन फूटने की जानकारी ली गई तो उन्हें पता ही नहीं था।


इधर वर्धमान नगर में पाइप बिछाने के दौरान नर्मदा और बोरिंग की लाइन फोड़ी
वर्धमान नगर में बीते 15-20 दिनों से नई पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में जगह जगह सडक़ खुदाई के कार्य चल रहे हैं। कार्यों के दौरान वहां लगी ठेकेदारों की टीम ने नर्मदा और बोरिंग की लाइनें फोड़ दी, जिसके कारण क्षेत्रीय रहवासी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं, उन्हें ना तो बोरिंग का पानी मिल रहा है और ना ही नर्मदा की लाइनों से पानी आ रहा है। रहवासी संघ के अध्यक्ष मानव पटवा ने सीएम हेल्प लाइन से लेकर निगम अफसरों को पूरे मामले की शिकायत की है, लेकिन उसके बावजूद कई दिनों से समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ।

Share:

शहर में गुण्डे हुए पुलिस से बेखौफ, लूट ना सके तो घोंपे चाकू, दो युवक हुए घायल

Wed Feb 15 , 2023
इन्दौर।  पुलिस का खौफ गुण्डों के बीच दिखाई नहीं दे रहा है। रंगदारी और अड़ीबाजी को लेकर लगातार शहर में चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। कल फिर एमआईजी थाना क्षेत्र में लूट की नीयत से दो युवकों को रोका और उन पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। एमआईजी थाना क्षेत्र में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved