रतलाम में बस ट्राले में घुसी, सीहोर में पलटी, 2 की मौत, 52 घायल
रतलाम। लेबड़-नयागांव फोरलेन (Labed-Nayagaon Fourlane) पर रतलाम के पास आज तडक़े 5 बजे भीषण सडक़ हादसा (Road Accident) हो गया। सरवड़ जमुनिया गांव के पास एक यात्री बस खड़े ट्राले में जा टकराई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए।
मृतकों में बस चालक भी शामिल है। यह बस महाराष्ट्र के पुणे से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रही थी, तभी सडक़ किनारे खड़े ट्राले से जा भिड़ी। उधर सीहोर के होलीपाड़ा में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 35 लोग घायल हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved