अंकारा (Ankara) । पाकिस्तान (Pakistan) को इनकार के बाद तबाही से जूझ रहा तुर्की (Turkey) अब कतर (Queue) के सत्कार को तैयार है। खबर है कि कतर के आमिर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंच रहे हैं। खास बात है कि उनके दौरे की जानकारी ऐसे समय पर आई है, जब तुर्की ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) को कथित तौर पर दौरा रद्द करने के लिए कहा था। ऐसे में अब तंगहाल पाकिस्तान से सामने सम्मान का संकट भी खड़ा होता नजर आ रहा है। तुर्की में भूकंप से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 36 हजार के पार पहुंच गया है।
कहा जा रहा है कि बीते बुधवार को पाकिस्तान के पीएम शरीफ अंकारा पहुंचने वाले थे, लेकिन मंत्रियों के बचाव और राहत कार्य में व्यस्त होने के चलते तुर्की ने कथित तौर पर उनके दौरे को कैंसल करने के लिए कहा। शरीफ के साथ उनकी सरकार में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी पहुंचने वाले थे। पीएम शरीफ के दौरे की जानकारी पाकिस्तान की संचार मंत्री मरियम औरंगजेब ने दी थी।
कतर को आने की अनुमति
इधर, कतर के आमिर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी मुल्क का दौरा करने वाले हैं। साथ ही वह राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन से मुलाकात करेंगे। भूकंप से तबाही का सामना कर रहे तुर्की को कतर की तरफ से 5 करोड़ रियाल, 10 हजार मोबाइल घर और राहत और बचाव सामग्री से लैस एयर ब्रिज दिया गया है। तुर्की में भूकंप को एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत गया है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
खराब मौसम की बात
औरंगजेब के ट्वीट के कुछ समय बाद ही पीएम के पूर्व विशेष सहयोगी आजम जमील ने कहा था कि ऐसे हालात में तुर्की के पास अपने मेहमानों को देखने का समय नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘केवल रिलीफ स्टाफ भेजें।’ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि खराब मौसम और तुर्की के नेताओं के बचाव कार्य में व्यस्त होने के चलते शरीफ का दौरा टाल दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved