खंडवा (Khandva)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) एक सभा में किसी शख्स पर इस कदर नाराज हुए कि आपा खो बैठे। बताया जाता है कि हरसूद विधानसभा में उनकी सभा चल रही थी तभी एक शख्स वहां पहुंचा और उसने कोई बात कह दी। इस पर विजय शाह भड़क गए। इस दौरान विजय शाह ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। इस वाकए का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने युवक पर कांग्रेस के इशारे पर सभा में महौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। विजय शाह ने कहा कि दारू पीकर सभा को खराब करोगे तो पुलिस तुम्हारे पुट्ठे फोड़ देगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस (Congress) के लोगों को लगता है उनको सरकार से आर्थिक मदद नहीं चाहिए तो लाडली योजना का आवेदन ना करें।
दरअसल, सूबे में शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) विकास यात्रा निकाल रही है। इसके लिए नेताओं को अपने क्षेत्र में जाकर भाजपा शासनकाल में हुए विकास के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। इसी यात्रा के तहत वन मंत्री खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के गोलखेड़ा गांव पहुंचे थे। उनकी सभा में एक शख्स पहुंचा और कोई हरकत या कुछ बात कह दी। इस पर विजय शाह भड़क गए। उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेता का नाम लेते हुए कहा- तुम्हें दारू पिलाकर मेरी सभा खराब को करने के लिए भेजा गया है। कानखोलकर सुल लो यह सरकार की सभा है, इसको खराब करने की कोशिश की तो पुलिसवाले पुट्ठे फोड़ देंगे।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम आपकी बात सुनेंगे, हम आपके लिए जान लगा रहे हैं। हम विकास कर रहे हैं, लेकिन नाटक करोगे तो बंद भी करा देंगे। मुझे मालूम है वह दारू पिलाकर नाटक कराते हैं। यह सरकार की सभा है। हम सरकार का काम करने के लिये यहां आए हैं। शाह ने युवक से पूछा- बताओ कितने पैसे मिले थे तुम्हे दारू पीकर सभा बिगाड़ने के लिए… यहां दारू कौन बेचता है, पहले उसको पकड़ो… गोलखेड़ा में अवैध दारू कौन बेच रहा है, उसका नाम बताओ।
इसके साथ ही सभा में बैठे अधिकारियों की तरफ देखते हुए वन मंत्री विजय शाह ने आंखे तरेरी और यह भी कहा की कल से मुझको गोलखेड़ा में अवैध दारू दिख गई तो आप सब लोग निलंबित कर दिए जाएंगे। मंत्री विजय शाह का यह बयान का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में मंत्री विजय शाह यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि यहां लाडली बहनें बैठी हुई हैं। आने वाले समय में हम लाडली बहना योजना लेकर आ रहे हैं। इस योजना के तहत एक-एक हजार रुपये की आर्थिक मदद हमारी बहनों को दी जाएगी। बोल देना कांग्रेस वालों को, जिस-जिस को सरकार से लाडली योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद नहीं चाहिए, वो हमारे फार्म नहीं भरें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved