1. मप्र में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 39 अफसरों का ताबदला
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राज्य शासन ने बड़ी सर्जरी (major administrative surgery) करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला (39 officers of State Administrative Service transferred) कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार देर रात उनकी नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी को अनूपपुर से उमरिया, भू अभिलेख उपायुक्त अभय सिंह खरारी को भोपाल से डिप्टी कलेक्टर बड़वानी, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश को आगर मालवा से संयुक्त कलेक्टर बड़वानी, संयुक्त कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद को ग्वालियर से गुना, संयुक्त कलेक्टर हेमकरण धुर्वे को सतना से उमरिया, संयुक्त कलेक्टर अनिल भाना को झाबुआ से रतलाम, संयुक्त कलेक्टर प्रभाशंकर त्रिपाठी को सतना से रीवा, विशेष सहायक यंत्री दयाकिशन शर्मा को किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग में यथावत, संयुक्त कलेक्टर राजन बी नाडिया को शिवपुरी से मुरैना, संयुक्त कलेक्टर बिजेन्द्र प्रसाद पांडेय को सिंगरौली से रीवा और संयुक्त कलेक्टर मधुवंत राव धुर्वे को छिंदवाड़ा से बालाघाट ट्रांसफर किया गया है।
2. बाल बाल बचे पप्पू यादव, आरा-बक्सर हाइवे पर भीषण हादसे का शिकार हुआ काफिला, कई नेता घायल
जन अधिकारी पार्टी (JAP) के नेता एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav ) के काफिले में भीषण हादसा (fatal accident) हुआ है। एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। हालांकि, पप्पू यादव बाल-बाल बच गए। मगर उनके साथ चल रहे कई नेता घायल हुए हैं। यह हादसा बिहार में आरा-बक्सर हाइवे (Arrah-Buxar Highway) पर हुआ। पप्पू यादव सारण जिले के मुबारकपुर से लौट रहे थे और बक्सर के चक्की जा रहे थे। हादसे में करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हें आरा अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद पप्पू यादव ने कहा कि JAP के बक्सर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार और नेता इंजीनीयिर दिनेश कुमार के हाथ टूटे हैं। किसी के सीने पर बहुत चोट हैं, तो किसी का सिर फूटा है। बीएमपी के दो जवान भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।
3. अडानी विवाद पर अमित शाह का बयान- BJP के लिए डरने जैसा कुछ नहीं
हिंडनबर्ग-अडानी विवाद (Hindenburg-Adani Controversy) को लेकर विपक्ष लगातार BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को निशाना बनाया जा रहा रहा है। इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने विपक्ष पर निशाना साधा है और पहली बार हिंडनबर्ग-अडानी विवाद (Hindenburg-Adani Controversy) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस विवाद पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, क्योंकि मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि इस मामले पर अभी टिप्पणी करना उनके लिए उचित नहीं होगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले का संज्ञान लिया है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं है।
अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report on Adani Group) का मामला अब सेबी तक पहुंच गया है। सेबी इस मामले में 15 फरवरी को वित्त मंत्रालय को रिपोर्ट (Report to Ministry of Finance) सौंपेगा। नियामक अदाणी इंटरप्राइजेज के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ की जांच कर रहा है। साथ ही किसी संभावित अनियमितताओं की भी जांच हो रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मामले में पहले ही जवाब दिया था कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) एक स्वतंत्र नियामक है और वह इस मामले को देखेगा। हालांकि, सेबी उसके पहले से ही अदाणी इंटरप्राइजेज के 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ की जांच कर रहा है। इस इश्यू को कंपनी ने पूरी तरह से भरने के बाद भी वापस ले लिया था।
5. न्यूजीलैंड ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की, चक्रवात गेब्रियल का कहर, बिना बिजली हजारों लोग
न्यूजीलैंड सरकार (new zealand government) ने उत्तरी द्वीप में एक उष्णकटिबंधीय तूफान के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की। न्यूजीलैंड के इतिहास में यह तीसरी बार है जब राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई है। अन्य दो आपातकाल 2019 में क्राइस्टचर्च आतंकी हमले और 2020 में कोविड महामारी को दौरान लगाए गए थे। चक्रवात ‘गेब्रिएल’ की वजह से न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में बड़े पैमाने पर बाढ़ आई है और भूस्खलन हुआ है। साथ ही समुद्री लहरें उमड़ रही हैं। न्यूजीलैंड में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण 40 हजार से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई है और जबकि सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
6. इस अफ्रीकी देश में टूटा मारबर्ग वायरस का कहर, कोरोना से भी है ज्यादा खतरनाक
अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी (African country Equatorial Guinea) में मारबर्ग वायरस का कहर टूटा है। इस वायरस के संक्रमण के चलते अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं। बता दें कि मारबर्ग वायरस संक्रमण के लक्षण इबोला वायरस की तरह हैं। जिसमें मरीज को बुखार, छाती में दर्द की समस्या रहती है। हालात बिगड़ने पर मरीज की मौत भी हो जाती है। डब्लूएचओ ने बयान जारी कर कहा है कि मारबर्ग वायरस का इतने बड़े पैमाने पर यह पहला संक्रमण फैला है। प्रभावित इलाकों में एडवांस टीमें तैनात कर दी गई हैं, जो वायरस संक्रमितों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट कर रही है और उन्हें इलाज भी मुहैया करा रही हैं। मारबर्ग वायरस कितना खतरनाक साबित हो सकता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डब्लूएचओ ने स्वास्थ्य आपातकाल विशेषज्ञ, संक्रमण को फैलने से रोकने वाली टीमें, लैब और कम्यूनिकेशन सपोर्ट सिस्टम मारबर्ग वायरस से प्रभावित इलाकों में तैनात कर दी हैं ताकि इसके प्रसार को रोका जा सके।
7. BBC के दिल्ली-मुंबई ऑफिस पर IT का छापा, स्टाफ के फोन जब्त
BBC के दिल्ली ऑफिस (BBC’s Delhi Office) पर आयकर विभाग (IT) की टीम पहुंचने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, IT की 60 से 70 लोगों की टीम रेड में शामिल है। सूत्रों ने बताया कि एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं। साथ ही किसी को परिसर में आने-जाने से रोक दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल टैक्स से जुड़ा ये मामला है. टैक्स में गड़बड़ी को लेकर बीबीसी दफ्तर पर आईटी की ये सर्चिंग चल रही है. उधर, इनकम टैक्स के सूत्रों ने आजतक से बातचीत में बताया कि ये इनकम टैक्स की टीम का सर्वे है। हालांकि, अभी तक इनकम टैक्स विभाग की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। BBC के मुंबई में दो दफ्तर हैं। एक बीकेसी और दूसरा खार में, इनकम टैक्स के अफसर बीबीसी दफ्तर पर पहुंचे हैं। कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है. दिल्ली में बीबीसी का दफ्तर इमारत के 5वें, 6वें और 11वें फ्लोर पर है, दोनों फ्लोर पर आईटी के अफसर मौजूद हैं. दिल्ली दफ्तर के दोपहर की शिफ्ट के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है।
8. मशहूर अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन
बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान अमरोही (Bollywood actor Javed Khan Amrohi) का निधन हो गया है। उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने टीवी की दुनिया (world of tv) में भी अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन (audience entertainment) किया था। वह पिछले काफी समय से सांस से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले एक साल से बिस्तर पर थे। उनको इलाज के लिए सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि उनके दोनों फेफड़े फेल हो गए थे। 14 फरवरी की शाम 7:30 बजे उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा कब्रिस्तान में किया जाएगा। जावेद खान अमरोही एक मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेता थे। उनको नुक्कड़ जैसे धारावाहिकों के लिए भी जाना जाता है। नुक्कड़ में सफलता के बाद उन्हें गुलजार की ‘मिर्जा गालिब’ में एक फकीर की भूमिका निभाने का मौका मिला। दूरदर्शन की इस दोनों टीवी सीरीज ने उनके करियर में काफी मदद की। टीवी में शुरुआत से पहले उन्होंने बॉलीवुड की की फिल्मों में भी छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई हैं। उनको राज कपूर की ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘वो सात दिन’, ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘नखुदा’, ‘प्रेमरोग’ आदि में भी छोटी भूमिकाओं में देखा गया।
9. मेगा डील को मिली मंजूरी, एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीदेगी एअर इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (French President Emmanuel Macron) वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम (via video conference) से न्यू एयर इंडिया-एयरबस (New Air India-Airbus) साझेदारी के शुभारंभ में शामिल हुए। इस दौरान टाटा संस के चेयरमैन (Chairman of Tata Sons) ने कहा कि हमने एयरबस के साथ खास रिश्ता बनाया है। मुझे यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमने एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीदने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। टाटा समूह के प्रमुख एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने कहा कि एयर इंडिया, एयरबस कंपनी से 250 विमान खरीदेगी। इसमें 40 वाइड बॉडी ए-350 विमान और 210 नैरो बॉडी विमान शामिल हैं। समझौते में ऑर्डर बढ़ाने के विकल्प को भी रखा गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं एयर इंडिया-एयरबस को इस लैंडमार्क समझौता के लिए बधाई देता हूं। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रॉन को मैं विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं। यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहरे संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन की सफलताओं को भी दर्शाती है।
10. भारतवंशी निक्की ने किया अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान
भारतीय मूल की निक्की हेली (Indian origin Nikki Haley) ने संयुक्त राज्य अमेरिका (America) में अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान (Announcement of contesting presidential election) किया है. साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और ट्रंप प्रशासन (trump administration) के कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत रहीं निक्की हेली ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी हासिल करने के लिए अपने अभियान की शुरुआत की है. ऐसे में वह पार्टी के अंदर डोनाल्ड ट्रंप के सामने बड़ी चुनौती मानी जा रही हैं. बता दें, दो साल पहले उन्होंने 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह 2024 में वाइट हाउस के लिए अपने पूर्व बॉस को चुनौती नहीं देंगी. निक्की हेली ने एक वीडियो संदेश के जरिए चुनावों के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. 51 साल की निक्की हेली दक्षिण कौरोलाइन की दो बार गर्वनर रह चुकी हैं. इससे पहले ट्रंप अपनी पार्टी की तरफ से 2024 के चुनाव के लिए दावेदारी पेश करने वाले अकेले नेता थे. लेकिन निक्की हेली भी इस रेस में कूद पड़ी हैं और उनके लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved