ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. आठ साल की बच्ची की मां ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसे देह व्यापार में शामिल करने के लिए आरोपियों ने उसकी 8 साल की बच्ची का अपहरण कर उसे बंधक बना लिया. बंधक बनाने के दौरान एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर भिंड मालनपुर से बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया है.
घासमंडी निवासी पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है कि दो साल पूर्व उसकी 8 साल की बच्ची की तबीयत खराब होने के कारण वह किलागेट में बैठने वाले पंडित राजू शर्मा के पास बच्ची को झाड़ फूक करवाने गई थी. तब से राजू शर्मा एवं उसकी परिवार का उसके घर आना-जाना हो गया.हाल ही में 3 फरवर 2023 को शाम राजू शर्मा ने उसे फोन करके बुलाया. वह राजू से मिलने भी गई.
पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती
पीड़िता के मुताबिक, मुलाकात के बाद राजू उसे अपने घर गोसपुरा ले गया. उसके घर में उसकी पत्नी शारदा शर्मा, भाई शैलेन्द्र शर्मा व शैलेन्द्र शर्मा की पत्नी रेखा तथा राजू का लड़का तनुज शर्मा मौजूद थे. राजू की पत्नी शारदा शर्मा ने बेटा तनुज को सामान दिलाने को कहकर अपने साथ बाहर ले गए. इसी बीच, राजू व शैलेन्द्र ने कमरे का शटर बंद कर दिया और बंधक बना लिया .
वीडियो कॉल करके मेरी बच्ची को दिखाया
इस बीच आरोपियों ने दूसरे लोगों से शारीरिक संबंध बनाने और उसके बदले पैसा देने की कही. जब पीड़िता ने अपनी बच्ची से बात कराने के लिए कहा तो राजू शर्मा ने तनुज शर्मा को व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल करके मेरी बच्ची को दिखाया. तनुज शर्मा उसकी बच्ची के कनपटी पर कट्टा रखा हुआ था. राजू ने कहा कि जैसा हम कह रहे हैं वैसा करो, नहीं तो तुम्हारी बच्ची और तुम्हे जान से खत्म कर देगें.
बाहर से शटर में ताला लगा दिया
उसके बाद शारदा शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा तथा रेखा शिवहरे वहां से चले गए. उन्होंने बाहर से शटर में ताला लगा दिया. पीड़िता के मुताबिक, राजू ने उसके साथ रेप किया. जब राजू दोपहर में किसी से बात कर रहा था, तभी वह बाथरूम की खिड़की से कूदकर भाग गई और थाने पहुंचकर अपने साथ हुई आपबीती पुलिस को सुनाई.
वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भिंड मालनपुर में दबिश देकर बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया. आरोपी राजू शर्मा, पत्नी शारदा शर्मा और बेटे तनुज को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन राजू शर्मा का भाई शैलेंद्र शर्मा और उसकी पत्नी रेखा शर्मा फरार हो गए. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण दुष्कर्म मारपीट धमकी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved