• img-fluid

    ड्रोन देखते ही यहां के लोगों को लग रहा डर, इसके पीछे है चीन का कनेक्शन

  • February 14, 2023

    डेस्क: जब से अमेरिका में अमेरिकी गुब्‍बारे नजर आए हैं पूरे यूरोप और अमेर‍िका में आसमानी गत‍िविध‍ियों को लेकर लोग सचेत हो गए हैं. चीन पर लोगों को भरोसा पहले से नहीं था, अब उसकी हर चीज को लेकर डर पैदा हो रहा है. चीन के ड्रोन दुनिया के तमाम देशों में इस्‍तेमाल हो रहे हैं. सस्‍ता होने की वजह से लोग इसका इस्‍तेमाल करते हैं पर अब यही ड्रोन लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं. यूरोप के एक देश में तो बकायदा इसे लेकर रिसर्च कराया गया है और कई चीनी कंपनियों को बैन कर दिया गया है.

    आप सोच रहे होंगे कि आखिर यूरोप का कौन सा देश है जहां इस तरह की दिक्‍कत आ गई. दरअसल, ब्रिटेन की पुलिस चीनी कंपनियों द्वारा तैयार ड्रोन का इस्‍तेमाल करती है. पर जब से अमेरिका का कांड हुआ है तब से लोग दशहत में हैं और सरकार से इन्‍हें हटाने की मांग कर रहे हैं. उनको डर है कि कहीं इन ड्रोन के जर‍िए उनकी निगरानी तो नहीं की जा रही. खौफ इतना बढ गया है कि ब्रिट‍िश होम सेक्रेटरी सुएला ब्रेवरमैन ने एजेंसियों को चेतावनी तक जारी कर दी है. यहां तक कह दिया कि एजेंसियां खुद को खतरे में झोंक रही हैं. विशेषज्ञों की एक टीम बनाई गई है जो समीक्षा करेगी कि चीनी ड्रोन का इस्‍तेमाल कैसे बंद किया जाए.


    डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा सचिव बेन वालेस ने कहा कि ब्रिटेन को संदिग्ध उड़ने वाली वस्तुओं से उत्पन्न खतरों का आकलन करना है और खुफिया जानकारी का विश्लेषण करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने जा रहे हैं. बता दें कि अमेरिका में एक हफ्ते में चौथी बार ऐसी घटना हुई है कि चीन से आए गुब्‍बारे को मार गिराया गया है. ब्रिटेन को डर है कि कहीं हमारे हवाईक्षेत्र में इसकी घुसपैठ खतरनाक तो नहीं है. तभी तो दुनिया की सबसे बड़ी ड्रोन फर्मों में से एक डीजेआई को बैन कर दिया गया है. इस पर चीन की सेना के साथ मिलकर काम करने का आरोप है.

    विशेषज्ञों के मुताबिक, ब्रिटेन में जो ड्रोन उड रहे हैं उनमें लगे कैमरे बिना अनुमत‍ि के आपकी तस्‍वीरें ले सकते हैं. उन्‍हें चीनी फर्म के सर्वर पर ऑनलाइन अपलोड किया जा सकता है. इसका इस्‍तेमाल चीनी सेना अपने लिए कर सकती है. बता दें कि चीन के पास तमाम अत्‍याधुनिक ड्रोन हैं. इसके जरिए चीन न सिर्फ अपने दुश्मनों के रडार और कम्यूनिकेशन को जाम कर सकता है, बल्कि इनमें लगी मिसाइलों से उन्हें नष्ट भी कर सकता है. हाल ही में, एफएच-95 ड्रोन का सफल परीक्षण किया गया. यह कंपनी चीन की सरकारी चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन के अंतर्गत काम करती है. चीन ने हाल में अंतर‍िक्ष से निगाह रखने वाले एक ड्रोन का भी सफल परीक्षण किया है.

    Share:

    दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी, एक की रेप के बाद हत्या दूसरे की हालत नाजुक

    Tue Feb 14 , 2023
    पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में मनचलों ने रेप जैसी दो घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. जिले में दो दिन के अंदर दो मासूम बच्चिया दरिंदगी की शिकार हुईं. शनिवार को अमौर थाना के फकीरटोली में 5 साल की एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जहां गला दबाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved