इंदौर (Indore)। 25 फरवरी को विकास यात्रा समाप्त (development journey over) होते ही भाजपा लाड़ली बहना योजना के फार्म (Forms of Ladli Bahna Yojana) भरवाना शुरू करेगी। इस योजना की विधिवत शुरुआत (formal opening) मार्च में ही होगी और जून में महिलाओं को राशि मिल जाएगी। साल की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह ही लाड़ली बहना योजना की घोषणा की। इस योजना का खाका तैयार किया जा रहा है। योजना के तहत 1 हजार रुपए प्रति महीने महिलाओं को दिए जाएंगे। कल मुख्यमंत्री ने इंदौर आगमन के दौरान लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी पूरे प्रदेश में विकास यात्रा का दौर चल रहा है, उसके बाद लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की जाएगी।
बताया जा रहा है कि 8 मार्च महिला दिवस पर इस योजना की शुरुआत की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे सभी विधायक और पार्षद इस योजना के फार्म भरवाएंगे, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मार्च में हम आवेदन लेना शुरू करेंगे और उसके बाद मार्च तथा अप्रैल में आवेदन फार्म का परीक्षण होगा और मई माह में सूची तैयार की जाएगी। जून माह से बहनों को राशि देना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस योजना का लाभ इंकम टैक्स भरने वाली महिलाओं को नहीं मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved