इन्दौर। पिछले दिनों विजयनगर की रोटरी हटाने का काम निगम द्वारा शुरू किया गया था और अब आने वाले दिनों में वहां चौराहे के चारों लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए वहां लेफ्ट टर्न की कई बाधाएं भी चिन्हित की जा रही हैं।
वर्षों पहले बनाई गई विजयनगर (Vijay Nagar) की विशालकाय रोटरी यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर रही हैं, क्योंकि उसका टर्न काफी लंबा होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतें आती थीं और ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने भी इसे हटाने को लेकर निगम अफसरों से चर्चा की थी। अधिकारियों के मुताबिक रोटरी पूरी तरह हटाई जा चुकी है और वहां के हिस्से में सडक़ बनाने का काम चल रहा है। इसके साथ ही अब आने वाले दिनों में उक्त चौराहे के चारों लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे, ताकि यातायात की सुगमता और बेहतर हो सके। इसके लिए अधिकारियों की टीम इसी सप्ताह वहां बाधाएं चिन्हित करने पहुंचेगी और उसके बाद लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम शुरू किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved