img-fluid

आनलाइन सट्टे का मिला अरबों का कारोबार, 40 बैंक खाते, हर खाते में 400-500 ट्रांजेक्शन

February 14, 2023

प्रदेश से लेकर देश तक के कई सटोरिए दुबई से कर रहे हैं सट्टे का संचालन

इन्दौर। कुछ दिन पहले विजयनगर क्षेत्र (Vijayanagara region) में पकड़े गए ऑनलाइन सट्टे के  कंट्रोल रूम से गिरफ्तार तीन लोगों के 40 से अधिक बैंक खातों की जानकारी पुलिस को मिली है, जिसमें सट्टे का पैसा जमा होता था। क्राइम ब्रांच ने इनके बैंक स्टेटमेंट निकाले तो हर खाते का 400 से 500 पन्ने के बैंक ट्रांजेक्शन (bank transaction) हैं, जो यह बताता है कि यह कारोबार अरबों का है, वहीं यह भी पता चला है कि प्रदेश सहित देश के दो दर्जन से अधिक सटोरिए दुबई में बैठकर इसका संचालन कर रहे हैं।


क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले विजयनगर में ऐरन हाइट्स बिल्डिंग (Aaron Heights Building) में छापा मारा था और यहा विशालसिंह सोलंकी और दो अन्य को गिरफ्तार किया था। इनके पास से दस मोबाइल, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज जब्त किए थे। इन लोगों ने ग्राहकों को ऑनलाइन सट्टे के लिए 65 आईडी दे रखी थी, जबकि पैसा जमा करने के लिए अलग- अलग बैंक खाते उपलब्ध करवाते थे। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि गिरोह का सरगना दुबई से सट्टा संचालित करता है, जबकि 40 से अधिक  बैंक खातों की जानकारी जुटाई और उनका बैंक स्टेटमेंट निकाला तो हर खाते का स्टेटमेंट 400 से 500 पन्ने का निकल रहा है, जो यह बताता है कि ऑनलाइन सट्टे का कारोबार अरबों का है। प्रदेश के अलावा देश के दो दर्जन से अधिक सटोरिए दुबई में बैठकर इसका संचालन कर रहे हैं। एक मामले में जबलपुर के एक सटोरिए की पुलिस को तलाश है, जो दुबई में बैठा है।

नोएडा और रायपुर पुलिस ने भी पकड़ा है रैकेट

कुछ दिन पहले नोएडा पुलिस ने महादेव बुक एप के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे 16 लोगों को पकड़ा था जबकि रायपुर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पकड़ा था। ये सभी राकी बुक एप या फिर महादेव बुक एप के नाम से ये सट्टा संचालित करते है। इस रैकेट के सरगना भी दुबई में बैठे है। इनके पास से पुलिस को जो जानकारी मिली उससे पता चला है कि ये लोग चार अरब का कारोबार कर चुके है। उनके पा से 100 से अधिक बैक खातों की जानकारी मिली है। जबकि नोएडा पुलिस ने इनके 22 बैक खातों में जमा डेढ़ करोड़ रुपए फ्रीज करवाए है।

 

Share:

विजयनगर रोटरी हटी, लेफ्ट टर्न चौड़ा होगा

Tue Feb 14 , 2023
इन्दौर। पिछले दिनों विजयनगर की रोटरी हटाने का काम निगम द्वारा शुरू किया गया था और अब आने वाले दिनों में वहां चौराहे के चारों लेफ्ट टर्न  चौड़े करने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए वहां लेफ्ट टर्न की कई बाधाएं भी चिन्हित की जा रही हैं। वर्षों पहले बनाई गई विजयनगर (Vijay Nagar) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved