इंदौर। पीथमपुर (Pithampur) में 112 हेक्टेयर जमीन पर मल्टीमॉडल हब की स्थापना की कार्यवाही तेजी से हो रही है। पिछले दिनों धार जिला प्रशासन ने मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Madhya Pradesh Industrial Development Corporation) को जमीन अधिग्रहण के बदले बतौर मुआवजा राशि जमा कराने के लिए 64 करोड़ रुपए का डिमांड नोट भेजकर राशि जमा करने को कहा है।
एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक रोहन सक्सेना (Rohan Saxena, Executive Director, MPIDC) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डिमांड नोट के बदले अभी मुआवजा राशि तो जमा नहीं की है, लेकिन कॉर्पोरेशन ने धार जिला प्रशासन को कहा है कि वह जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से पूरी करे। जैसे ही प्रदेश सरकार से राशि जमा करने की अनुमति मिलेगी, वैसे राशि जमा करा दी जाएगी। पीथमपुर में सेक्टर-5 और 6 के पीछे स्थित 112.60 हेक्टेयर जमीन पर मल्टीमॉडल हब का निर्माण नेशनल हाईवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लि. और एमपीआईडीसी द्वारा संयुक्त रूप से पब्लिक-प्रायवेट पार्टनरशिप आधार पर किया जा रहा है। इसके निर्माण की लागत 758.10 करोड़ रुपए आंकी गई है। जो कंपनी निर्माण का ठेका लेगी, उसे दो साल में मल्टीमॉडल हब बनाना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved