इस्लामाबाद (Islamabad.)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एकबार फिर यूटर्न लेते हुए उनकी सरकार गिराने के कथित षड्यंत्र के लिए अमेरिका की बजाय पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) को जिम्मेदार ठहराया। पिछले साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये इमरान खान (Imran Khan) की सरकार की विदाई हुई थी और उस समय इमरान खान (Imran Khan) ने इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था। तो दूसरी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा दावा किया है कि रूस से सस्ते तेल की डील बाजवा (Qamar Javed Bajwa) के कारण खटाई में चली गई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अप्रैल महीने में अपनी गद्दी से हटने के बाद से छटपटा रहे इमरान खान (Imran khan news) ने एक बार फिर पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Imran Khan)पर निशाना साधा है। यह खुलासा करते हुए जियो न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख ने दावा किया कि मास्को से लौटने के तुरंत बाद बाजवा ने उनसे यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा करने के लिए कहा था। जिस वजह से रूस से सस्ते तेल की डील खटाई में चली गई।
इमरान खान (Imran Khan) ने दावा किया कि उन्होंने सस्ती दर पर तेल की खरीद के संबंध में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी। लेकिन जब वह पाकिस्तान (Pakistan news) लौटे तो बाजवा ने उनसे यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा करने के लिए कहा था। एक वीडियो संबोधन में, पूर्व प्रधान ने दावा किया कि जब उन्होंने तत्कालीन सेना प्रमुख को भारत की तरह ‘तटस्थ’ रहने की सलाह दी थी, लेकिन बाजवा ने रूस की निंदा करना शुरू कर दिया। संयुक्त राज्य अमेरिका पर अपने हमले को जारी रखते हुए इमरान खान ने दावा किया कि पाक के एक शीर्ष सिविल ऑफिसर ने अमेरिका को ‘प्लीज’ करने के लिए एक विदेश नीति वक्तव्य जारी किया।
विश्वास मत के बाद अपने पद से हटाए जाने के बाद से ही इमरान खान पाकिस्तानी सेना के आलोचक रहे हैं, जिनके साथ कभी उनके मधुर संबंध थे। वॉइस ऑफ अमेरिका उर्दू को दिए एक साक्षात्कार में, 70 वर्षीय राजनेता ने बाजवा के खिलाफ आंतरिक सैन्य जांच की मांग की, जिसमें उनके निष्कासन में शामिल होने के पीछे हाथ होने का आरोप लगाया था।
खान ने बाजवा (Qamar Javed Bajwa) की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पीटीआई प्रमुख की सरकार को बचाने के लिए कदम नहीं उठाना उनका अपराध था। यहां तक कि उन्होंने बाजवा पर जमकर निशाना साधा और उन पर ‘देश के कुछ सबसे बड़े बदमाशों का पक्ष लेने’ का आरोप लगाया। इमरान खान ने दावा किया कि बाजवा के मौजूदा प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के साथ घनिष्ठ संबंध थे और उन्होंने पाकिस्तान में शासन परिवर्तन की साजिश रची।
गौरतलब है कि इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में उन्हें हटाने के लिए संयुक्त राज्य को दोषी ठहराया था। डोनाल्ड ब्लू नामक एक अमेरिकी राजनयिक का नाम लेते हुए इमरान ने उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने की कथित साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved