• img-fluid

    दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को कूनो में आएंगे और 12 चीते

  • February 14, 2023

    श्योपुर/भोपाल (Sheopur / Bhopal.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पिछले साल अपने जन्मदिवस पर 17 सितम्बर को नामीबिया से लाए गए आठ जितों को श्योपुर के राष्ट्रीय उद्यान कूनो अभयारण्य (Sheopur National Park Kuno Sanctuary) में छोड़ा था। अब यहां पांच दिन बाद 18 फरवरी को चीतों का कुनबा बड़ा होने जा रहा है। यहां चीतों की दूसरी खेप दक्षिण अफ्रीका से आ रही है। इसके साथ ही यहां चीतों की संख्या आठ से बढ़कर 20 हो जाएगी।

    इससे पहले नामीबिया से आठ चीते कूनो नेशनल पार्क में लाए गए थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्म दिन के मौके पर खुद बाड़े में रिलीज किया था। इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह चीतों को रिलीज करेंगे। इस बार चीतों को दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाने के लिए ट्रायड एंड टेस्टेड रूट का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी जिस रूट से पिछली बार चीते लाए गए थे उसी रूट से इस बार भी कूनो लाए जाएंगे।



    कूनो पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा ने सोमवार को बताया कि 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जाएंगे। पहले की ही तरह चीतों को लाए जाने का रूट रहेगा। चीफ गेस्ट कौन कौन होगा फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह का आना तय है। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम मौजूद हैं।

    उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को विशेष विमान से 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से पहले ग्वालियर लाया जाएगा, इसके बाद वायुसेना के मालवाहक हेलीकॉप्टर से ग्वालियर से कूनो लाया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका से चीतों को कूनों लाने के लिए चीता टास्क फोर्स के अधिकारी और कूनो एसडीओ अमृतांशु दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं। इधर कूनो प्रशासन ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं, अब सिर्फ चीतों के स्वागत की तैयारियां तेजी के साथ की जा रही हैं।



    बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका से जिन 12 चीतों को कूनो लाया जा रहा है उन्हें पहले कम से कम 30 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके लिए यहां10 बाडे़ तैयार किए जा चुके हैं। चीतों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से लेकर, आर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड, वन कर्मी और डॉग स्कवॉड टीम तैनात कर दी गई है, जो चीतों और उनके बाड़ों के आसपास तैनात रहकर, वाच टावरों व गश्त करके जंगल की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।

    जानकारी के अनुसार, 17 फरवरी को विशेष विमान दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लिफ्ट करके रवाना होगा और 18 की सुबह पहले ग्वालियर लाएगा। इसके बाद इंदौर वायुसेना के विशेष मालवाहक हेलीकॉप्टर उन्हें ग्वालियर से कूनो लाएंगे। कूनो के अंदर पहले से ही पांच हेलीपैड बनकर तैयार हैं, जिनका पीआईयू और कूनो के अधिकारी निरीक्षण भी कर चुके हैं। 18 फरवरी को सुबह करीब 10 से दोपहर 1 बजे के बीच चीतों को कूनो के क्वारंटाइन बाड़ों में रिलीज किया जाएगा।

    पहली खेप में जो आठ चीते नामीबिया से लाए गए थे उनमें तीन नर और पांच मादा चीते थे। इस बार सात नर और तीन मादा चीते लाए जा रहे हैं। यानी अब कूनो में नर और मादा चीतों की संख्या 10-10 हो जाएगी। पहली खेप में लाए गए मादा चीतों में एक के प्रेगनेंट होने की भी संभावना है। हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। (हि.स.)

    Share:

    भारत के विदेश सचिव क्वात्रा दो दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंचे

    Tue Feb 14 , 2023
    काठमांडू (kathmandu)। भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) नेपाल (Nepal) के दो दिवसीय दौरे पर काठमांडू (kathmandu) पहुंच गए हैं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौड्याल (Bharat Raj Paudyal) ने उनका स्वागत किया। क्वात्रा का प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल, प्रमुख दलों के प्रमुख नेताओं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved