img-fluid

कांग्रेस ने BJP पर फोड़ा राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द होने का ठीकरा

February 14, 2023

प्रयागराज (Prayagraj)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बीजेपी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब नया मामला प्रयागराज (Prayagraj ) से सामने आया है. राहुल गांधी को सोमवार देर रात केरल के वायनाड से प्रयागराज का दौरा रद्द (Prayagraj Visit Cancelled) करना पड़ा. कांग्रेस ने इस दौरे को रद्द होने का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा है।

कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी का चार्टेड प्लेन वायनाड से यहां के लिए निकला था, लेकिन उसे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई।


एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे राहुल
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी को सोमवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज जाना था. इसके बाद मंगलवार सुबह कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में शामिल होते. कांग्रेस का कहना है कि क्योंकि राहुल गांधी का प्लेन उतरने नहीं दिया गया, इसलिए उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी से घबरा गई है. इसलिए उनके प्लेन को वाराणसी में नहीं उतरने दिया गया।

अडानी मुद्दे पर कांग्रेस गर्म
पिछले दिनों लोकसभा में राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी के साथ प्रधानमंत्री के कथित संबंधों को लेकर भाषण दिया था. इसके बाद प्रधानमंत्री ने भाषण देते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला किया था. इसे लेकर राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में उन्हें सीधे तौर पर अपमानित किया. गांधी ने कहा, “वह (मोदी) कहते हैं कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? इस तरह देश के प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर मेरा अपमान किया, लेकिन उनके शब्दों को सदन की कार्यवाही से नहीं हटाया गया, जबकि मेरे मर्यादित भाषण के कई हिस्सों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया।”

Share:

4th Anniversary: आज ही के दिन हुआ था पुलवामा हमला, भारत ने ऐसे दिया था जवाब

Tue Feb 14 , 2023
श्रीनगर (Srinagar)। आज 14 फरवरी के दिन ही चार साल पहले जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा में आतंकी हमला (Pulwama Attack 4th Anniversary) हुआ था। ये हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक था. हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि इस हमले के बाद भारत ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved